पीएम मोदी ने रमजान की मुबारकबाद दी, ट्वीट कर कहा- मैं सभी की सुरक्षा, कल्याण और समृद्धि के लिए प्रार्थना करता हूं. यह पवित्र महीना अपने साथ दया, सद्भाव और करुणा लेकर आए. हम कोरोना के खिलाफ चल रही लड़ाई में एक निर्णायक जीत हासिल करें और एक स्वस्थ दुनिया बनाएं
Ramzan Mubarak! I pray for everyone’s safety, well-being and prosperity. May this Holy Month bring with it abundance of kindness, harmony and compassion. May we achieve a decisive victory in the ongoing battle against COVID-19 and create a healthier planet: PM Narendra Modi pic.twitter.com/RrQXdkZdcN— ANI (@ANI) April 24, 2020
देश में चांद दिखने पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लोगों को रमजान की मुबारकबाद दी है.
आप सबको #RamadanMubarak हो।
आज के इस पवित्र दिन पर आप संकल्प लीजिए कि अपने घरों में रहते हुए नमाज़ और प्रार्थना करेंगे।
अपनों की सुरक्षा की लक्ष्मण रेखा को पार नहीं करेंगे। यही खुदा और उनके बन्दों की आपकी ओर से सच्ची सेवा होगी।— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 24, 2020
देश में चांद दिखने के बाद मरकज़ी चांद कमेट की तरफ से लोगों को रमजान की मुबारक बाद दी गई.
मरकज़ी चांद कमेटी फरंगी महल के सदर एवं इमाम ईदगाह लखनऊ मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली काज़ी-ए-शहर ने ऐलान किया है कि आज 24 अप्रैल 2020 को रमज़ानुल मुबारक का चांद हो गया है: मरकज़ी चांद कमेटी pic.twitter.com/H8BAyvhher— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 24, 2020
दिल्ली: जामा मस्जिद कल शुरू होने वाले रमज़ान के पवित्र महीने की शुरुआत से पहले रोशनी से जगमगाया
दिल्ली: जामा मस्जिद कल शुरू होने वाले रमज़ान के पवित्र महीने की शुरुआत से पहले रोशनी से जगमगा रहा है। pic.twitter.com/XHZPwnFy1D— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 24, 2020
मुस्लिम धर्म में चांद दिखने के बाद रमजान का पाक महिना आज से शुरू हो गया है. लेकिन कोरोना वायरस के चलते दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने लोगों से अपील करते हुए अपने घरों में ही नमाज पढ़ने को कहा है.
I appeal to all, do not invite your neighbours to your house to offer prayers during #Ramzan. Ensure, there are not more than 3 people in 1 room even while offering prayers with family. #COVID19 will end only when we'll unite: Shahi Imam of Delhi's Jama Masjid, Syed Ahmed Bukhari pic.twitter.com/1IJkrRtpVA— ANI (@ANI) April 24, 2020
दिल्ली, मध्यप्रदेश , पटना, झारखंड में दिखा चांद 25 अप्रैल से शुरू होगा रमज़ान
सरकार की तरफ से लोगों को घर पर ही इबादत करने को कहा गया
चांद दिखने को लेकर लोग पटाखे फोड़कर ख़ुशी जाहिर कर रहे हैं
नई दिल्ली: पूरे देश में कल यानी शनिवार से रोजा शुरू होने वाला है. जिसको लेकर मगरीब के बाद चाँद देखा जाएगा. चांद दिखा तो ठीक है नहीं तो दिल्ली के शाही इमाम के घोषणा के बाद शनिवार से रोजा रखा जायेगा. क्योंकि सऊदी जैसे मुस्लिम देशों में शुक्रवार से रोजा शुरू है. जबकि कल भारत में भी रोजा शुरू हो जायेगा. रमजान के इस पाक महीने में भारत सहित पूरी दुनिया के मुसलमान महीने भर रोजा रखते हैं और अल्लाह की इबादत करते हैं .
ज्ञात हो कि इससे पहले भारत के कर्नाटक और केरल के कोझिकोड जिले के कप्पड़ में गुरुवार को रमजान का चांद दिखा था. कोरोना के मद्देनजर केंद्र और सभी राज्य सरकारों सहित देश के विभिन्न मुस्लिम धर्मगुरुओं ने मुस्लिम समुदाय से रमजान के दौरान घरों में ही नमाज पढ़ने की अपील की है. यह भी पढ़े-Chand Raat Mubarak 2020 Greetings: चांद का दीदार होते ही प्रियजनों को भेजें ये शानदार WhatsApp Stickers, GIF Images, Shayari, SMS, Facebook Messages और कहें चांद रात मुबारक
ज्ञात हो कि इस्लामिक कैलेंडर अनुसार सबसे पाक महीने रमजान की शुरुआत चांद देखने के बाद हो जाती है. ऐसी मान्यता है कि रमजान के पवित्र महीने में अल्लाह अपने बंदों के लिए जन्नत के दरवाजे खोल देते हैं, जहां रोजे रखने वालों की हर दुआ कुबूल हो जाती है.