भाई-बहन के मधुर रिश्तों को और मजबूत बंधनों में बांधने का पावन पर्व है रक्षाबंधन, जब भाई की रक्षा की कामना के साथ बहन उसकी कलाई में पवित्र रक्षा सूत्र बांधती है, और भाई अपनी बहन की सदा रक्षा करने का संकल्प लेता है. प्रत्येक वर्ष श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन रक्षा बंधन का यह त्यौहार मनाया जाता है. रक्षा बंधन का एक और अभूत पूर्व एवं दिलचस्प पहलू यह भी है, कि भाई की कलाई में जब बहन रक्षा सूत्र यानी राखी बांधती है, तो भाई उसकी रक्षा का संकल्प तो लेता ही है, साथ ही बहन को कुछ अनमोल उपहार भी प्रदान करता है, यह अब परंपरा बन चुकी है. अगर आप भी अपनी प्यारी बहन से राखी बंधवाने की तैयारी कर रहे हैं, और उसे कोई ऐसा उपहार देना चाहते हैं, कि उसके चेहरे पर मनोहर मुस्कान आ जाए, तो आपके लिए यहां कुछ उपहार हम लेकर आये हैं, जिसमें आप गिफ्ट का चुनाव आसानी से कर सकते हैं, अलबत्ता उपहार चुनने से पूर्व अपनी बहन की पसंद का अध्ययन जरूर कर लें.
महिला सहायक उपकरण (Women Accessories)
हर लड़की का सपना होता है कि उसकी अलमारी में किस्म-किस्म की एक्सेसरीज भरी हो. फिर चाहे वह चूड़ी हो, ब्रेसलेट, इलेक्ट्रॉनिक वॉच, बैग, हेयर एक्सेसरीज हो, शूज हों. अगर आपको अपनी बहन के पसंदीदा कलर का अहसास है, तो आप यह एक्ससरीज अपनी बहन को गिफ्ट कर सकते हैं. विश्वास कीजिये अपनी पसंद के कलर वाली एक्ससरीज देखते ही बहन का चेहरा खिल उठेगा. अभी राखी के कुछ दिन हैं. अगर आप किन्हीं कारणों से बहन के पास नहीं जा पा रहे हैं तो आप ये एक्सेसरीज ऑनलाइन अपनी बहन को भिजवा सकते हैं. इन दिनों इन सब वस्तुओं पर सेल भी चल रहा है.
‘सिस्टर फ्रेम’ (Sister Frame)
इन दिनों अति प्राचीनकाल के क्लासिक फ्रेम में जड़े ‘सिस्टर फ्रेम’ का प्रचलन खूब बढ़ रहा है. बाजार में एक से एक आकर्षक ‘सिस्टर फ्रेम’ उपलब्ध हैं. इस फ्रेम के भीतर बहन की तमाम विशेषताओं दयालु, सुंदर, स्वाभिमानी उत्तम, मूडी, हार्ड वर्कर और जिद्दी आदि को दर्शाता है. आप इस ‘सिस्टर्स फ्रेम’ के जरिये उसे बताते हैं कि वह कैसी है. उम्मीद है आपकी बहन को सिस्टर फ्रेम अवश्य पसंद आएगा.
किटकैट सेलिब्रेशन पैक (KitKat Bouquet)
रक्षा बंधन हो, दीपावली हो या युवाओं से जुड़ा कोई अन्य उत्सव, किटकैट सेलिब्रेशन पैक गिफ्ट करने का प्रचलन पिछले कुछ सालों से सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है. कंपनी वालों ने भी छोटे, मझोले, बड़े या जम्बो साइज के पैक बाजार में निकाले हैं, ताकि लोग अपने क्षमता के अनुरूप उसे गिफ्ट कर सकें. चॉकलेट एक ऐसी चीज है, जो हर उम्र के लोगों को भाती है, आजकल तो शुगर फ्री ब्लैक चॉकलेट भी प्रचलन में हैं.
सौंदर्य प्रसाधन सामग्री (Cosmetics)
दुनिया में शायद ही कोई ऐसी लड़की होगी, जिसे जिसे श्रृंगार करना अच्छा नहीं लगता हो. अगर आपकी बहन बारह-चौदह साल की हो गई है, तो उसके पसंदीदा चीजों में लिपस्टिक, नेल पॉलिश, आईलाइनर, परफ्यूम अवश्य होगा. अगर आप अपनी बहन को इस तरह का आकर्षक कॉस्मेटिक्स पैक देते हैं, तो कोई दो राय नहीं कि उसका चेहरा खिल उठेगा. बाजार में कॉस्मेटिक पैक तमाम ब्रांडों के अलग-अलग मूल्यों में उपलब्ध हैं, आप अपनी बजट के अनुसार लेकर बहन को गिफ्ट कर सकते हैं.
हेडफोन (Headphones)
संगीत ऐसी विधा है, जिसे हर युवा सुनना पसंद करता है, और खुद को तनाव मुक्त रखता है, और इसका सबसे अच्छा साधन है स्मार्ट फोन, और जहां तक स्मार्ट फोन की बात है, तो आमतौर पर कंपनी की तरफ से या तो हेडफोन उपलब्ध नहीं होता, और होता भी है तो उसकी क्वालिटी अच्छी नहीं होती, ऐसे में आप चाहे तो एक अच्छी क्वालिटी का हेडफोन अपनी प्यारी बहन को गिफ्ट कर उसके चेहरे पर मुस्कान बिखेर सकते हैं.