Happy Raksha Bandhan Hindi Wishes: आज का दिन सभी भाई-बहनों के लिए काफी अहम् है क्योंकि आज भाई-बहन के प्यार और विश्वास का पर्व रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) भी मनाया जाएगा. भाई-बहन के रिश्ते में लड़ना-झगड़ना, ढेर सारी शरारतें करना बेहद आम बात है, लेकिन जब हम बड़े हो जाते हैं तो बचपन की ये यादें हमारे मुस्कुराने की वजह बन जाती हैं. दुनिया के सबसे अनमोल रिश्तों में शुमार भाई-बहन के रिश्ते को सेलिब्रेट करने के लिए रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाता है. भले ही भाई-बहनों में कितने ही लड़ाई-झगड़े क्यों न हो जाएं, लेकिन एक-दूसरे पर अपनी जान न्योछावर करते हैं.
अगर रक्षाबंधन के इस पावन अवसर पर आप अपनी बहन या फिर भाई से दूर हैं तो सोशल मीडिया के इस दौर में आप अपना प्यार और राखी की शुभकामनाएं अपने भाई या बहन को फोन के जरिए भेज सकते हैं. हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ खास Wallpapers, WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, SMS, GIF, Shayaris जिन्हें भेजकर आप अपने भाई-बहन को हैप्पी रक्षाबंधन कह सकते हैं.
1- आसमान पर सितारे हैं जितने,
उतनी जिंदगी हो तेरी,
किसी की नजर न लगे,
दुनिया की हर खुशी हो तेरी,
रक्षाबंधन के दिन भगवान से यही दुआ है मेरी.
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2019 Mehndi Designs: रक्षाबंधन के पर्व पर अपने हाथों में इन आसान तरीकों से बनाएं खूबसूरत मेहंदी डिजाइन, देखें तस्वीरें और वीडियो
2- याद है हमें वो हमारा सुनहरा बचपन,
वो लड़ना, वो झगड़ना और वो मना लेना,
यही होता है भाई-बहन का प्यार,
इसी प्यार को बढ़ाने आया है रक्षाबंधन का त्योहार.
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
3- बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं,
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता.
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2019 Gift Ideas: रक्षाबंधन के त्योहार को बनाएं यादगार, अपनी बहन को गिफ्ट करें ये खास चीजें
4- याद आता है अक्सर वो गुजरा हुआ जमाना,
तेरी मीठी आवाज में भाई कहकर बुलाना,
वो सुबह स्कूल के लिए तेरा मुझको जगाना,
अब क्या करे बहना यही है जिंदगी का तराना.
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
5- रेशम के धागों का है ये मजबूत बंधन,
माथे पर चमके चावल-रोली और चंदन,
प्यार से मिठाई खिलाए प्यारी बहना,
देख इसे छलक उठी आंखें, भर आया मन.
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2019: कई शुभ योगों के बीच बहनें अपने भाई को बांधेंगी राखी, जानें कब से कब तक है मुहूर्त
रक्षाबंधन का पर्व हर साल भाइयों और बहनों के बीच प्यार व विश्वास के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है. इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उसके अच्छे स्वास्थ्य, सुख-समृद्धि और कल्याण के लिए प्रार्थना करती हैं. बदले में भाई अपनी बहन को किसी भी नुकसान और हर परिस्थिति से बचाने का वादा करते हुए उसे उपहार भी देता है.