Propose Day 2020 Gift Ideas: प्रपोज डे पर खूबसूरत तोहफा देकर पार्टनर से कहें दिल की बात, इन  बेहतरीन गिफ्ट आइडियाज की मदद से उन्हें करें इंप्रेस
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: unsplash.com)

Propose Day 2020 Gift Ideas: दुनिया भर में 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे (Valentine's Day)  मनाया जाता है. यह दिन युवाओं और कपल्स (Special Day for Couples) के लिए बेहद खास होता है, क्योंकि इस दिन वो अपने प्रेमी या प्रेमिका से इजहार-ए-मोहब्बत करते हैं. हालांकि प्यार के त्योहार वैलेंटाइन डे सेलिब्रेशन (Valentine Day Celebration) की शुरुआत 7 फरवरी से रोज डे (Rose Day) के साथ हो जाती है. 7 फरवरी से 14 फरवरी तक मनाए जाने वाले वैलेंटाइन वीक (Valentine Week)  के दौरान कपल्स हर दिन प्यार का एक अलग दिन सेलिब्रेट करते हैं और और अपने साथी से दिल के जज्बात जाहिर करते हैं. रोज डे को जहां कपल्स एक-दूसरे को गुलाब के फूल और तोहफे देते हैं तो वहीं प्रपोज डे (Propose Day) पर कपल्स एक-दूसरे को प्रपोज करके अपने प्यार का इजहार करते हैं. प्रपोज डे अपने क्रश से भावनाओं के इजहार का सुनहरा मौका प्रदान करता है. इस खास दिन हर कोई अपने क्रश या पार्टनर को खूबसूरत अंदाज में प्रपोज करता है.

प्रपोज डे 8 फरवरी को मनाया जाएगा, ऐसे में अगर आप भी अपने क्रश, प्रेमी या प्रेमिका को प्रपोज करने की सोच रहे हैं तो इस दिन खाली हाथ ही उन्हें प्रपोज करने के लिए न पहुंच जाएं. इस दिन कोई खूबसूरत तोहफा देकर पार्टनर से अपने दिल की बात कर सकें, इसलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं प्रपोज डे के लिए कुछ शानदार गिफ्ट आइडियाज (Propose Day Gift Ideas), जिनकी मदद से आप अपने दिल की बात कहते हुए पार्टनर का दिल भी जीत सकते हैं.

1- गुलाब के फूल

रोज डे पर तो अधिकांश कपल्स एक-दूसरे को लाल गुलाब के फूल देते हैं, लेकिन प्रपोज डे पर भी अपने दिल की बात कहने के लिए आप लाल गुलाब के फूलों का प्यारा सा गुलदस्ता पार्टनर को दे सकते हैं. दरअसल, लाल गुलाब के फूलों को प्रेम का प्रतीक माना जाता है. ऐसे में अगर आप अपने दिल की भावनाओं को पार्टनर के सामने जाहिर करना चाहते हैं तो बिना गुलाब के फूलों के यह पूरा नहीं हो सकता है, इसलिए प्रपोज डे पर गुलाब के फूल देकर अपने पार्टनर को प्रपोज करें. यह भी पढ़ें: Valentine's Day 2020 Proposal Ideas: वैलेंटाइन डे पर पार्टनर से करना चाहते हैं प्यार का इजहार तो इन 5 खूबसूरत तरीकों से करें उन्हें प्रपोज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Amor gifts (@amor.gifts) on

2- स्किनकेयर प्रोडक्ट

स्किनकेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल लगभग सभी लड़कियां करती हैं, लेकिन कई बार बिजी शेड्यूल के कारण वो अपनी त्वचा का खास ख्याल नहीं रख पाती हैं. ऐसे में आप प्रपोज डे पर अपनी पार्टनर को स्किनकेयर प्रोडक्ट्स गिफ्ट के तौर पर दे सकते हैं. दिल की भावनाओं को व्यक्त करने के लिए रेड थीम वाले पैकेट में स्किनकेयर प्रोडक्ट्स को पैक करवा कर देना एक अच्छा विकल्प हो सकता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Giftat (@giftate) on

3- चॉकलेट गिफ्ट बॉक्स

अगर आप अपने प्यार भरे रिश्ते की शुरुआत मिठास के साथ करना चाहते हैं तो प्रपोज डे पर अपनी पार्टनर को चॉकलेट्स गिफ्ट के तौर पर दे सकते हैं. चॉकलेट का एक बॉक्स पार्टनर को गिफ्ट करते हुए उनसे अपने प्यार का इजहार करें, यकीन मानिए उन्हें इंप्रेस करने का यह बेहद आसान तरीका है और खास बात तो यह है कि वो आपको मना नहीं कर पाएंगी. यह भी पढ़ें: Valentine’s Day 2020 Gifts Ideas: वैलेंटाइन डे पर खास अंदाज में अपनी प्रेमिका या पत्नी से जाहिर करें प्यार, ये रोमांटिक गिफ्ट्स देकर उन्हें करें सरप्राइज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Urban Vintage LA Gift Wrap 🎁 (@uvlagiftwrap) on

4- खूबसूरत अंगूठी

प्रपोज डे कपल्स को एक-दूसरे से अपने दिल की भावनाओं को व्यक्त करने का खास मौका देता है. ऐसे में अगर आप अपनी प्रेमिका या क्रश को प्रपोज करने की सोच रहे हैं तो उन्हें एक खूबसूरत रिंग गिफ्ट करते हुए उनसे कह सकते हैं कि आप उनसे प्यार करते हैं और शादी करना चाहते हैं. अगर वो भी आपसे प्यार करती है तो आपका यह तोहफा जरूर कबूल करेगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ,℘ཞɛ۷ıɛῳ ❀✿ (@j._hyewon) on

5- रेड वाइन

किसी भी खास अवसर के लिए रेड वाइन उपहार के तौर पर देना एक अच्छा विकल्प है. अगर आपने लास्ट मिनट तक प्रपोज डे के लिए कोई गिफ्ट नहीं लिया है तो रेड वाइन आप पार्टनर को गिफ्ट कर सकते हैं. अच्छे ब्रांड का वाइन खरीदें और अपने पार्टनर को गिफ्ट करें. अपने दिल की बात कहने का यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है. यह भी पढ़ें: Rose Day 2020: वैलेंटाइन वीक के पहले दिन गुलाब के फूलों के साथ अपने पार्टनर को दें ये रोज थीम वाले खास उपहार

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hans (@hansc008) on

गौरतलब है कि प्रपोज डे पर आप इन अनोखे गिफ्ट आइडियाज की मदद से साथी को प्रपोज कर सकते हैं. इनके अलावा भी आप कई और तरीकों से साथी को इंप्रेस और उनसे अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं, लेकिन प्रपोज डे पर खाली हाथ प्रपोज करने से बचें और साथी को कोई खूबसूरत तोहफा जरूर दें.