Rose Day 2020: वैलेंटाइन वीक के पहले दिन गुलाब के फूलों के साथ अपने पार्टनर को दें ये रोज थीम वाले खास उपहार
रोज डे (Photo Credits: Pixabay and File Photo)

Rose Day 2020: वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) की शुरुआत रोज डे से होती है, जिसे हर साल 7 फरवरी को दुनिया भर में मनाया जाता है. रोज डे के बाद चॉकलेट डे, टेडी डे, प्रॉमिस डे, हग डे, किस डे और आखिर में वैलेंटाइन डे मनाया जाता है. वैलेंटाइन डे (Valentine Day) 14 फरवरी को मनाया जाता है. वैलेंटाइन वीक की शुरुआत होने वाली है, ऐसे में जाहिर सी बात है कि रोज डे (Rose Day) के दिन युवा अपनी पार्टनर, गर्लफ्रेंड या दोस्त को गुलाब के फूल देने के लिए तैयार होंगे. जी हां, वैलेंटाइन वीक के पहले दिन लोग अपनी भावनाओं को व्यक्ति करने के लिए एक-दूसरे को गुलाब के फूल देते हैं. खासकर लाल गुलाब (Rose) के फूलों को देकर युवा पार्टनर से अपने प्रेम को जाहिर करते हैं.

वाकई गुलाब के फूलों को प्रेम का प्रतीक माना जाता है, लेकिन ये जल्दी मुरझा जाते हैं. जब ये फूल मुरझा जाते हैं तो उन्हें मजबूरन फेंकना पड़ता है. ऐसे में इस बार क्यों न रोज डे पर पार्टनर को रोज थीम वाले खास गिफ्ट दिए जाएं. गुलाब के फूलों के साथ रोज थीम वाले उपहार आपके पार्टनर के काम भी आएंगे और उनका दिल भी खुश हो जाएगा. चलिए एक नजर डालते हैं रोज डे के खास गिफ्ट आइडियाज पर... यह भी पढ़ें: Valentine’s Day 2020 Gifts Ideas: वैलेंटाइन डे पर खास अंदाज में अपनी प्रेमिका या पत्नी से जाहिर करें प्यार, ये रोमांटिक गिफ्ट्स देकर उन्हें करें सरप्राइज

रोज थीम बाथ सेट

रोज डे पर गुलाब के फूलों के साथ आप अपनी पार्टनर को रोज थीम वाले बाथ सेट दे सकते हैं. एक ऐसा रोज थीम वाला बाथ सेट खरीदें जिसमें बॉडी वॉश से लेकर नहाने के बाद तक का बॉडी लोशन भी शामिल हो. गुलाबों की खुशबू वाले इस बाथ सेट का इस्तेमाल जब भी आपकी पार्टनर करेंगी, आपके प्यार की खुशबू उन्हें जरूर महसूस होगी.

रोज परफ्यूम

अगर आप हमेशा की तरह रोज डे पर अपनी पार्टनर को गुलाब का फूल तोहफे में देने की सोच रहे हैं तो वो बहुत जल्दी मुरझा सकते हैं. इसकी जगह पर आप उन्हें रोज परफ्यूम गिफ्ट करके उनका दिल जीत सकते हैं. गुलाब के फूलों की खुशबू वाले परफ्यूम को गिफ्ट करके आप उनसे ये जता सकते हैं कि आप उन्हें कितना चाहते हैं.

रोज फ्लेवर स्पा सेट

वैलेंटाइन वीक के पहले दिन आप अपनी पार्टनर को रोज फ्लेवर स्पा सेट गिफ्ट कर सकते हैं. आपको मार्केट में इसके विकल्प आसानी से मिल जाएंगे. स्पा भला किसे नहीं पसंद है और अगर इस खास मौके पर आप रोज फ्लेवर वाला स्पा सेट पार्टनर को गिफ्ट करते हैं तो उन्हें बहुत खुशी होगी. यह भी पढ़ें: Valentine's Day 2020: पार्टनर के साथ इस वैलेंटाइन को बनाएं यादगार, ये 5 रोमांटिक हॉलिडे टिप्स आएंगे आपके काम

रोज प्रिंट वाले कपड़े

अगर आप गुलाब की खुशबू वाली कोई चीज अपने पार्टनर को गिफ्ट नहीं करना चाहते हैं तो इस दिन रोज प्रिंट वाले टी-शर्ट या कोई खूबसूरत आउटफिट देना एक बेहतर विकल्प हो सकता है. मार्केट में आपको इसके ढेरों विकल्प मिल जाएंगे.

गौरतलब है कि रोज डे पर गुलाब के फूलों की जगह आप इन रोज थीम वाले गिफ्ट्स के जरिए इस डे को अपने और पार्टनर के लिए खास बना सकते हैं.