Nowruz Mubarak 2021 Messages: दोस्तों-रिश्तेदारों से कहें नवरोज मुबारक, भेजें ये हिंदी WhatsApp Stickers, Quotes, Facebook Greetings और HD Images
नवरोज मुबारक 2021 (Photo Credits: File Photo)

Nowruz Mubarak 2021 Messages in Hindi: नवरोज (Navroz) को पारसी नव वर्ष (Persian New Year), ईरानी नव वर्ष (Iranian New Year) के तौर पर जाना जाता है. ईरानी सौर कैलेंडर फार्वर्डिन के पहले महीने के पहले दिन नवरोज मनाया जाता है. इस साल नवरोज यानी पारसी नव वर्ष 20 मार्च को मनाया जा रहा है. इस दिन दुनिया भर में रहने वाले पारसी समुदाय के लोग अपने रीति-रिवाजों और परंपराओं का पालन करते हुए नए साल का जश्न मनाते हैं. यह पर्व प्रकृति के सम्मान का भी प्रतीक है, क्योंकि इसे वसंत की शुरुआत का प्रतीक माना जाता है. इस दिन लोग अपने घरों की साफ-सफाई करते हैं. रंगोली बनाई जाती है. हाफ्ट सिन टेबल डेकोरेट किए जाते हैं, जिसमें 'S' अक्षर से शुरू होने वाली सात चीजों को सजाया जाता है. हाफ्ट सिन टेबल इस पर्व के आकर्षण का प्रमुख केंद्र होता है.

नवरोज के दिन पारसी समुदाय के लोग एक-दूसरे से मिलते हैं और नवरोज मुबारक कहकर पारसी नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हैं. इस खास अवसर पर आप भी नवरोज मुबारक के इन शानदार हिंदी मैसेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, कोट्स फेसबुक ग्रीटिंग्स और एचडी इमेजेस को भेजकर अपने दोस्तों-रिश्तेगारों से नवरोज मुबारक कह सकते हैं.

1- दोस्तों नवरोज आया है,

अपने साथ नया साल लाया है,

इस नए साल में आओ मिल लें गले,

और साथ मनाएं नवरोज दिल से...

नवरोज मुबारक

नवरोज मुबारक 2021 (Photo Credits: File Photo)

यह भी पढ़ें: Nowruz 2021: पारसी समुदाय का नव वर्ष है नवरोज, जानें इतिहास, महत्व और इससे जुड़ी परंपराएं

2- नए पत्ते आते हैं वृक्ष खुशी से झूम जाते हैं,

ऐसे मौसम में ही तो नया आगाज होता है,

हम यूं ही नवरोज नहीं मनाते,

यह त्योहार प्रकृति में बदलाव से आता है.

नवरोज मुबारक

नवरोज मुबारक 2021 (Photo Credits: File Photo)

3- नया साल आए बनकर उजाला,

खुल जाए आप की किस्मत का ताला,

हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला,

यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला.

नवरोज मुबारक

नवरोज मुबारक 2021 (Photo Credits: File Photo)

4- पिछली यादें गठरी में बांधकर,

करें नव वर्ष का इंतजार,

लाए खुशियों की बारात,

ऐसी हो नवरोज की शुरुआत.

नवरोज मुबारक

नवरोज मुबारक 2021 (Photo Credits: File Photo)

यह भी पढ़ें: Haft-Sin Table in Nowruz 2021: 7 'S' क्या हैं? जानें पारसी नव वर्ष के जश्न में शामिल की जाने वाली सात पारंपरिक चीजें और उनका महत्व

5- शाखों पर सजता नए पत्तो का श्रृंगार,

मीठे पकवानों की होती चारों तरफ बहार,

मीठी बोली से करते, सब एक-दूजे का दीदार,

चलो साथ मिलकर मनाएं नवरोज का त्योहार.

नवरोज मुबारक

नवरोज मुबारक 2021 (Photo Credits: File Photo)

गौरतलब है कि फेसबुक के स्वामित्व वाला ऐप वॉट्सऐप स्टिकर्स के साथ आया है, ताकि चैटिंग को और भी ज्यादा मजेदार बनाया जा सके. पारसी नव वर्ष यानी नवरोज की बधाई देने के लिए आप इन शुभकामना संदेशों के अलावा प्ले स्टोर से नवरोज के वॉट्सऐप स्टिकर्स भी डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आपको और आपके परिवार को नवरोज मुबारक.