National Tourism Day 2024 Wishes: राष्ट्रीय पर्यटन दिवस की इन शानदार हिंदी WhatsApp Messages, Quotes, GIF Greetings, HD Images के जरिए दें शुभकामनाएं
राष्ट्रीय पर्यटन दिवस 2024 (Photo Credits: File Image)

National Tourism Day 2024 Wishes in Hindi: भारत (India) के 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों में अलग-अलग भाषाएं, संस्कृति और परंपराएं देखने को मिलती हैं, बावजूद इसके विभिन्नता में भी एकता इस देश की पहचान है. देश में कोई राज्य बर्फ की चादर और पहाड़ियों से घिरा हुआ है तो वहीं कुछ राज्य अपनी हरी-भरी वादियों के लिए जाने जाते हैं, जबकि कुछ राज्य रेतीले मैदानों, झीलों, नदियों और समंदर से समृद्ध हैं. प्रकृति की अद्भुत सुंदरता को सहेजे हुए विविधताओं वाले इस देश में कई ऐसे पर्यटन स्थल (Tourist Places) हैं, जो भारत ही नहीं बल्कि विदेशी सैलानियों (Tourists) को भी लुभाते हैं. दुनिया भर के देश भारत के इन खूबसूरत पर्यटन और धार्मिक स्थलों की सुंदरता और इतिहास से परचित हो सकें, इसलिए हर साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय पर्यटन दिवस यानी नेशनल टूरिज्म डे (National Tourism Day) मनाया जाता है.

भारत में राष्ट्रीय स्तर पर 25 जनवरी को राष्ट्रीय पर्यटन दिवस मनाया जाता है, जबकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 27 सितंबर को विश्व पर्यटन दिवस मनाया जाता है. पर्यटन को बढ़ावा देकर रोजगार और देश की जीडीपी में बढोत्तरी की जा सकती है, इसलिए इस दिवस को मनाया जाता है. इस अवसर पर आप इन शानदार हिंदी विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, कोट्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, एचडी इमेजेस के जरिए अपनों को राष्ट्रीय पर्यटन दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

1- एक सफर खास हो,

चार यार साथ हो,

रास्ता खूबसूरत हो,

और मंजिल केदारनाथ हो.

राष्ट्रीय पर्यटन दिवस की शुभकामनाएं

राष्ट्रीय पर्यटन दिवस 2024 (Photo Credits: File Image)

2- अकेला ही चला था सफर में,

कोई साथी मिल गया,

रास्ते का पता भी न चला,

और सफर यूं ही कट गया.

राष्ट्रीय पर्यटन दिवस की शुभकामनाएं

राष्ट्रीय पर्यटन दिवस 2024 (Photo Credits: File Image)

3- तुम सफर पर निकले हो राही,

अपना बस्ता न भूल जाना,

चाय की खुशबू सूंघकर,

अपना रस्ता न भूल जाना.

राष्ट्रीय पर्यटन दिवस की शुभकामनाएं

राष्ट्रीय पर्यटन दिवस 2024 (Photo Credits: File Image)

यह भी पढ़ें: National Tourism Day 2024: राष्ट्रीय पर्यटन दिवस मनाने की शुरुआत कब हुई? जानें इसका महत्व और विश्व के टॉप ट्रैवेल डेस्टिनेशन की सूची में कौन-सा इकलौता शहर है भारत का?

4- जो पर्यटक भारत के गांवों में घूमा है,

उसने ही भारत के माथे को चूमा है.

राष्ट्रीय पर्यटन दिवस की शुभकामनाएं

राष्ट्रीय पर्यटन दिवस 2024 (Photo Credits: File Image)

5- विभिन्न भाषा और संस्कृति को देखते हैं,

पर्यटन से आप बहुत कुछ सीखते हैं.

राष्ट्रीय पर्यटन दिवस की शुभकामनाएं

राष्ट्रीय पर्यटन दिवस 2024 (Photo Credits: File Image)

राष्ट्रीय पर्यटन दिवस के इतिहास पर गौर करें तो देश में इस दिवस को मनाने की शुरुआत आजादी के अगले साल यानी 1948 से ही हो गई थी. आजादी के बाद पर्यटन के महत्व को समझते हुए इसे बढ़ावा देने के लिए पहल के तौर पर पर्यटन यातायात समिति का गठन किया गया था. वैश्विक स्तर पर पर्यटन के सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक और सांस्कृतिक मूल्यों से लोगों को रूबरू कराने के मकसद से इस दिवस को मनाया जाता है. पर्यटन भारत की समृद्ध ऐतिहासिक, सांस्कृतिक धरोंहरों और खूबसूरत स्थलों से परिचित कराने का एक जरिया है, जिसके जरिए पूरे विश्व को भारत की ओर आकर्षित किया जा सकता है.