Muslim Calendar 2023: इस नये साल में कब होगी ईद, बकरीद और मुहर्रम? देखें इस वर्ष मुख्य इस्लामिक पर्वों की विस्तृत सूची!
मुस्लिम कैलेंडर 2023 (Photo Credits File)

Muslim Calendar 2023: इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार साल 2023 में भारत समेत पूरी दुनिया में मनाये जाने वाले मुस्लिम पर्वों की विस्तृत सूची यहां देख सकते हैं. मुस्लिम धर्म के पर्व इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार निर्धारित होते हैं. इस्लामिक कैलेंडर को कई नामों मसलन हिजरी कैलेंडर, अरबी कैलेंडर, चंद्र हिजरी कैलेंडर एवं मुस्लिम कैलेंडर के नाम से जाना जाता है. इस्लामिक कैलेंडर चंद्रमा की गतिविधियों पर आधारित होता है, जिसमें एक वर्ष में 12 चंद्र महीने होते हैं, तथा 29 या 30 दिन होते हैं.

यदि 29वें दिन की शाम को सूर्यास्त के कुछ देर बाद अर्धचंद्र दिखाई देता है, तो अगले दिन नए महीने का पहला दिन होता है. अगर आकाश में चांद नहीं दिखाई देता है, तो चालू माह में एक 30वां दिन जोड़ा जाता है, जिसके बाद अगले महीने का पहला दिन शुरू होता है. वहीं इस्लामी कैलेंडर में रज्जब, जु अल-क़ादा, जु अल-हज्जा और मुहर्रम का माह पवित्र माना जाता है. मान्यता है कि हिजरी कैलेंडर खलीफा उमर इब्न-अल-खताब ने बनाया था, तथा इसका प्रचलन पैगंबर मोहम्मद की मदीना यात्रा के बाद ही प्रारंभ हुआ था. इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार वर्ष 2023 में मुस्लिम त्योहारों की पूरी सूची दी जा रही है. यह भी पढ़े: Bakrid Mubarak 2022 Messages: बकरीद की इन हिंदी WhatsApp Wishes, Quotes, Facebook Greetings के जरिए दें मुबारकबाद

इस्लामिक वार्षिक कैलेंडर 2023

त्योहार तारीख

  • रजब की शुरुआत (पवित्र महीना) 23 जनवरी 2023, सोमवार
  • शब-ए-मेराज 18 फरवरी 2023, शनिवार
  • शाबान का आरंभ 21 फरवरी 2023, मंगलवार
  • शब-ए-बारात 07 मार्च 2023, मंगलवार
  • रमजान आरंभ 22 मार्च 2023, बुधवार
  • रमजान के रोजे की शुरुआत 23 मार्च 2023, गुरुवार
  • शब-ए-कद्र 18 अप्रैल 2021, मंगलवार
  • ईद-उल-फितर 21 अप्रैल 2023, शुक्रवार
  • धुल कदह (पवित्र माह) का आरंभ 21 मई 2023, रविवार
  • धुल हिज्जा पवित्र माह आरंभ 19 जून 2023, सोमवार
  • बकरीद 28 जून 2023, बुधवार
  • मुहर्रम का आरंभ 29 जून 2023, गुरुवार
  • इस्लामी नववर्ष 19 जुलाई 2023, बुधवार
  • आशुरा का उपवास 28 जुलाई 2023, शुक्रवार
  • रवि अल-अव्वल का आरंभ 17 सितंबर 2023, रविवार
  • पैगंबर के मौलिद जन्म 28 सितंबर 2023, गुरुवार
  • रबि अल-थानी का आरंभ 16 अक्टूबर 2023, सोमवार
  • जमाद अल-उला का आरंभ 15 नवंबर 2023, बुधवार
  • जमाद अल-आखिरह का आरंभ 14 दिसंबर 2023, गुरुवार