Merry Christmas 2019 Wishes & Messages In Hindi: आज 25 दिसंबर है और इस तारीख का दुनियाभर में विशेष महत्व है, क्योंकि आज क्रिसमस (Christmas) का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. दरअसल, 25 दिसंबर (December 25) को प्रभू ईसा मसीह (Yeshu Masih) के जन्मदिन के तौर पर दुनिया भर में क्रिसमस का त्योहार मनाया जाता है. क्रिसमस डे (Christmas Day Celebration) सेलिब्रेशन में ईसाई समुदाय के लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं. इस दिन चर्च में विशेष प्रार्थनाएं आयोजित की जाती हैं. घरों में क्रिसमस ट्री (Christmas Tree) सजाया जाता है. सीक्रेट सैंटा (Secret Santa) द्वारा बच्चों को गिफ्ट दिए जाने का रिवाज भी इस दिन निभाया जाता है. इस दिन बाजार, मॉल और दूसरी सार्वजनिक जगहों को सजाया जाता है. रात 12 बजे ईसा मसीह के जन्म के साथ ही लोग एक-दूसरे को बधाई देते हैं.
इस दिन लोग एक-दूसरे को मैरी क्रिसमस कहकर बधाई देते हैं. आप भी इस खास अवसर पर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और करीबियों को इन शानदार हिंदी वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, विशेज, मैसेजेस, फोटो एसएमएस, कोट्स, शायरी और वॉलपेपर्स भेजकर खास अंदाज में मैरी क्रिसमस कह सकते हैं.
1- आपकी आंखों में सजे हों जो भी सपने,
दिल में छुपी हों जो भी अभिलाषाएं,
ये क्रिसमस का पर्व उन्हें सच कर जाए,
क्रिसमस पर हमारी यही शुभकामनाएं.
मैरी क्रिसमस
2- आज का दिन सबके दिलों में लाए प्यार,
आने वाला हर दिन लाए खुशियों का त्योहार,
इस उम्मीद के साथ आओ भूलकर सारे गम,
क्रिसमस को हम सब करें वेलकम.
मैरी क्रिसमस यह भी पढ़ें: Merry Christmas 2019 Wishes: इन शानदार हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Messages, Greetings, GIF Images, SMS और वॉलपेपर्स के जरिए दें दोस्तों व रिश्तेदारों को क्रिसमस की शुभकामनाएं
3- दोस्तों से हर लम्हे में क्रिसमस है,
दोस्ती की ये दुनिया दीवानी है,
दोस्तों के बिना जिंदगी बेकार है,
दोस्तों से ही तो जिंदगी में बहार है.
मैरी क्रिसमस
4- देवदूत बनकर कोई आएगा,
सारी आशाएं आपकी पूरी कर जाएगा,
क्रिसमस के इस शुभ दिन पर,
तोहफे खुशियों के दे जाएगा.
मैरी क्रिसमस
5- खुदा से क्या मांगू तुम्हारे वास्ते,
सदा खुशियां हो तुम्हारे रास्ते,
हंसी तुम्हारे चेहरे पर रहे कुछ इस तरह,
खुशबू फूल का साथ निभाए जिस तरह.
मैरी क्रिसमस यह भी पढ़ें: Christmas 2019 Secret Santa Gift Under 500: क्रिसमस पर सीक्रेट सैंटा बनकर देना चाहते हैं अपनों को तोहफा तो 500 रुपए से भी कम में खरीदे ये खास गिफ्ट्स
गौरतलब है कि क्रिसमस पर लोग आपस में गिफ्ट्स और केक शेयर करते हैं. इस दिन लोग अपने घरों में शानदार पार्टी का आयोजन करते हैं और साथ मिलकर खुशी-खुशी इस त्योहार को मनाते हैं. क्रिसमस का त्योहार भले ही ईसाई धर्म का प्रमुख त्योहार हो, लेकिन इसे सभी धर्मों के लोग बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं.