Maghi Ganesh Jayanti 2023 Messages: हैप्पी माघी गणेश जयंती! प्रियजनों को भेजें ये WhatsApp Sticker, GIF Greetings, Quotes और Images
माघी गणेश जयंती (Photo Credits: File Image)

Maghi Ganesh Jayanti 2023 Messages in Hindi: हिंदू पंचांग के अनुसार, माघ मास (Magh Maas) के शुक्लपक्ष की चतुर्थी तिथि को माघी गणेश जयंती (Maghi Ganesh Jayanti) मनाई जाती है, जिसे गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi), माघ विनायक चतुर्थी (Magh Vinayak Chaturthi) और वरद चतुर्थी (Varad Chaturthi) के नाम से भी जाता है. इस साल माघी गणेश जयंती 25 जनवरी 2023 यानी आज मनाई जा रही है. दक्षिण भारतीय मान्यता के अनुसार, इसी पावन तिथि पर भगवान गणेश का जन्म हुआ था, इसलिए इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती के लाड़ले पुत्र गणेश जी की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. कइ जगहों पर इस दिन गणेश प्रतिमाओं की स्थापना की जाती है. मान्य़ता है कि इस दिन विधि-विधान से गणपति बप्पा की पूजा करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और उनके जीवन से सारे संकट दूर होते हैं.

सभी देवताओं में प्रथम पूजनीय भगवान गणेश बुद्धि और शुभता के देवता हैं. उनके पूजन से जीवन में शुभता आती है और सारे विघ्न दूर होते हैं. ऐसे में माघी गणेश जयंती पर आप अपनों को शुभकामनाएं न दें, ऐसा कैसे हो सकता है. आप इन मैसेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, कोट्स और इमेजेस के जरिए अपनों को हैप्पी माघी गणेश जयंती कह सकते हैं.

1- दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा,

ये गणेश जी का दरबार है,

देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को,

अपने हर भक्त से प्यार है...

हैप्पी माघी गणेश जयंती

माघी गणेश जयंती (Photo Credits: File Image)

2- आपका सुख गणेश जी के पेट जितना हो,

आपका दुख उनके मूषक जितना छोटा हो,

आपकी लाइफ गणेश जी के सूंड जैसी हो,

आपके बोल मोदक जैसे मीठे हो...

हैप्पी माघी गणेश जयंती

माघी गणेश जयंती (Photo Credits: File Image)

3- गणेश जी का रूप निराला है,

चेहरा भी कितना भोला भाला है,

जिस पर भी आती है मुसीबत,

उसे बाप्पा ने ही संभाला है.

हैप्पी माघी गणेश जयंती

माघी गणेश जयंती (Photo Credits: File Image)

4- गणेश जी की ज्योति से नूर मिलता है,

सबके दिलों को सुकून मिलता है,

जो भी आता है गणपति बाप्पा के द्वार,

उन्हें कुछ न कुछ जरूर मिलता है.

हैप्पी माघी गणेश जयंती

माघी गणेश जयंती (Photo Credits: File Image)

5- भगवान श्री गणेश की कृपा,

बनी रहे आप पर हर दम...

हर कार्य में सफलता मिले,

जीवन में न आए कोई गम...

हैप्पी माघी गणेश जयंती

माघी गणेश जयंती (Photo Credits: File Image)

माघी गणेश जयंती के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नानादि से निवृत्त होकर व्रत का संकल्प लें. अब पूजा घर में एक चौकी पर लाल कपड़ा बिछाकर गणेश जी की प्रतिमा स्थापित करें. गंगागल छिड़कें और गणपति बप्पा को प्रणाम करें. गणपति बप्पा को सिंदूर का तिलक करें. फिर पुष्प, दूर्वा, जनेऊ, लड्डू और मोदक अर्पित करके धूप-दीप प्रज्जवलित करें. विधि-विधान से पूजा करने के बाद पूरे परिवार के साथ गणपति बप्पा की आरती उतारें.