Maa Narmada Jayanti 2024 Wishes In Hindi: हिंदू धर्म में पतित पावनी मां गंगा (Maa Ganga) को सबसे पवित्र नदी माना जाता है, जिसमें आस्था की डुबकी लगाने से भक्तों को न सिर्फ पापों से मुक्ति मिलती है, बल्कि मृत्यु के बाद मोक्ष की भी प्राप्ति होती है. गंगा के अलावा हमारे देश में यमुना, सरस्वती, नर्मदा, सरयू और गोदावरी जैसी पवित्र नदियों की भी पूजा की जाती है. ऐसी मान्यता है कि इन नदियों में स्नान करने से भक्तों के सारे पाप नष्ट होते हैं. गंगा की तरह ही नर्मदा (Maa Narmada) नदी का भी हिंदू धर्म में विशेष महत्व बताया जाता है और हर साल माघ मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को नर्मदा जयंती (Narmada Jayanti) मनाई जाती है. इस साल 16 फरवरी 2024 को नर्मदा जयंती मनाई जा रही है.
प्रचलित मान्यताओं के अनुसार, माघ शुक्ल सप्तमी को मां नर्मदा का प्राकट्य हुआ था. नर्मदा नदी का उद्गम मध्य प्रदेश के अमरकंटक से होता है और ये गुजरात व महाराष्ट्र में होकर बहती है. नर्मदा जयंती के पर्व को मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र में धूमधाम से मनाया जाता है. ऐसे में इस अवसर पर आप इन हिंदी विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, कोट्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स के जरिए नर्मदा जयंती की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- चलो हम भी नर्मदा में,
एक बार डुबकी लगा लेते हैं,
अपने पापों को धोकर हम,
जीवन को सार्थक कर लेते हैं.
नर्मदा जयंती की शुभकामनाएं
2- उसका हर संताप है हर जाता,
जो नर्मदा नदी में है डुबकी लगाता,
शीतल सी, मनोरम सी, उमंग से भर देती है,
नर्मदा मां हर ख्वाहिश पूरी कर देती हैं.
नर्मदा जयंती की शुभकामनाएं
3- नर्मदा नदी में एक बार नहा लो,
अपने सारे दुख व पाप बहा लो,
मां नर्मदा आप सभी को,
सुख-शांति व समृद्धि प्रदान करें.
नर्मदा जयंती की शुभकामनाएं
4- पवित्र तेरा जल है,
जल है तो जीवन है,
जीवन है तो हर पल है,
मां नर्मदा तुझसे ही आज,
और तुझसे ही कल है...
नर्मदा जयंती की शुभकामनाएं
5- नदी जल देती है,
जल यानी जीवन,
जीवन यानी सब कुछ,
नदी सब कुछ देती है.
नर्मदा जयंती की शुभकामनाएं
बताया जाता है कि जितना पुण्य गंगा नदी में स्नान करने से मिलता है, उतना ही पुण्य नर्मदा में स्नान करने से प्राप्त होता है. इस पवित्र नदी को देश की सात पवित्र नदियों में से एक माना जाता है, इसलिए इस दिन लोग नर्मदा नदी में आस्था की डुबकी लगाते हैं. मां गंगा की तरह मोक्षदायिनी और पाप नाशिनी मां नर्मदा में स्नान करने से पापों से मुक्ति मिलती है और जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होता है.