Lohri 2025 Messages: हैप्पी लोहड़ी! इन हिंदी Quotes, WhatsApp Wishes, GIF Greetings के जरिए प्रियजनों को दें पर्व की लख-लख बधाइयां
लोहड़ी 2025 (Photo Credits: File Image)

Lohri 2025 Messages in Hindi: पंजाब (Punjab), हरियाणा (Haryana), हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh), राजस्थान (Rajasthan), जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) जैसे भारतीय राज्यों में मकर संक्रांति (Makar Sankranti) से ठीक एक दिन पहले लोहड़ी (Lohri) के त्योहार को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. नए साल के इस पहले पर्व को लेकर लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिलता है. इस साल लोहड़ी 13 जनवरी 2025 को मनाई जा रही है, जबकि अगले दिन यानी 14 जनवरी 2025 को मकर संक्रांति मनाई जाएगी. लोहड़ी मुख्य रूप से फसलों का त्योहार है, इसलिए यह किसानों के लिए बेहद खास मानी जाती है, क्योंकि वे अच्छी फसल के लिए सूर्य देव और अग्नि देव का आभार प्रकट करते हैं. इसके साथ ही नई-नवेली दुल्हनों और नवजात बच्चों के लिए भी लोहड़ी के पर्व को बेहद शुभ माना जाता है.

लोहड़ी का त्योहार सर्दियों की समाप्ति का प्रतीक भी होता है, क्योंकि इसी पर्व के साथ ठंड कम होने लगती है. इसी पर्व से दिन बड़े और रातें छोटी होने लगती हैं, इतना ही नहीं इस पर्व के बाद प्रकृति में भी कई बदलाव आने लगते हैं. इस अवसर पर हैप्पी लोहड़ी के इन हिंदी मैसेजेस, कोट्स, वॉट्सऐप विशेज, जीआईएफ ग्रीटिंग्स को प्रियजनों संग शेयर करके आप उन्हें इस पर्व की लख-लख बधाइयां दे सकते हैं.

1- जैसे-जैसे लोहड़ी की आग तेज हो,
वैसे-वैसे हमारे दुखों का अंत हो,
लोहड़ी का यह प्रकाश,
आपकी जिंदगी को प्रकाशमय कर दे.
हैप्पी लोहड़ी

लोहड़ी 2025 (Photo Credits: File Image)

2- फेर आ गई भंगड़े दी वारी,
लोहड़ी मनाऊ दी करो तैयारी,
अग्ग दे कोल सारे आओ,
सुनदरिये-मुनदरिये जोर नाल गाओ,
लोहड़ी दी आप ते आपदे पूरे परिवार नू बधाई.
हैप्पी लोहड़ी

लोहड़ी 2025 (Photo Credits: File Image)

3- ट्विंकल-ट्विंकल यारां दी कार,
खड़के गलासी इन द बार,
पंजाबी भंगड़ा दे चिकन फ्राई,
त्‍वानू लोहड़ी दी लख-लख वधाई.
हैप्पी लोहड़ी

लोहड़ी 2025 (Photo Credits: File Image)

4- पंजाब भंगड़ा दे मक्‍खन मलाई,
पंजाबी तड़का ते दाल फ्राई,
त्‍वानू लोहड़ी दी लख-लख वधाई.
हैप्पी लोहड़ी

लोहड़ी 2025 (Photo Credits: File Image)

5- सर्दी की थर्राहट में,
मूंगफली, रेवड़ी और गुड़ की मिठास के साथ,
लोहड़ी मुबारक हो आपको,
दोस्ती और रिश्ते की गर्माहट के साथ…
हैप्पी लोहड़ी

लोहड़ी 2025 (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि इस पर्व को धूमधाम से मनाने के लिए शाम को घर के बाहर या खुली जगह पर लोहड़ी जलाई जाती है और उस अग्नि के चारों तरफ लोग ढोल-नगाड़ों की ताल पर जमकर पारंपरिक पंजाबी डांस भांगड़ा और गिद्दा करते हैं. लोहड़ी की पवित्र अग्नि  में लोग गुड़, रेवड़ी, गजक और मूंगफली डालकर इसके चारों ओर परिक्रमा करते हैं. पंजाबी परंपरा और संस्कृति के अनुसार, इसी महीने फसलों की कटाई शुरू होती है. ऐसे में फसलों के पकने और कटने की खुशी में इस पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. इस दिन लोग सरसों दा साग और मक्के की रोटी के साथ गजक व रेवड़ी जैसे पारंपरिक व्यंजनों का जमकर लुत्फ उठाते हैं.