Labh Panchami 2022 HD Images: हैप्पी लाभ पंचमी! प्रियजनों संग शेयर करें ये WhatsApp Stickers, GIF Greetings, Photos और Wallpapers
लाभ पंचमी 2022 (Photo Credits: File Image)

Labh Panchami 2022 HD Images: दीपावली उत्सव (Deepawali Festival) के समापन के बाद आज यानी 29 अक्टूबर 2022 को लाभ पंचमी (Labh Panchami) मनाई जा रही है, जिसे सौभाग्य लाभ पंचम (Saubhagya Labh Pancham) भी कहा जाता है. गुजरात (Gujarat) में रहने वाले गुजराती समुदाय के लोग इस पर्व को बहुत धूमधाम से मनाते हैं. कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाए जाने वाले इस पर्व को भाग्य और अच्छे लाभ का दिन माना जाता है. गुजरात में इसी दिन से दिवाली उत्सव का समापन होता है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन पूजा करने से जीवन, व्यवसाय और घर-परिवार में लाभ, सुख-समृद्धि और सौभाग्य का आगमन होता है. गुजराती समुदाय के लोग इसी दिन से अपने काम की शुरुआत करते हैं और यह गुजराती नव वर्ष (Gujarati New Year) का पहला कामकाजी दिन होता है.

लाभ पंचम को लाभ पंचमी, सौभाग्य पंचमी, ज्ञान पंचमी, और लाखेनी पंचमी जैसे नामों से जाना जाता है. इस दिन किसी भी काम या नए व्यवसाय को शुरु करना बेहद शुभ माना जाता है, इसलिए इसका खासा महत्व बताया जाता है. ऐसे में इस अति शुभ अवसर पर आप इन एचडी इमेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, फोटोज और वॉलपेपर्स को शेयर करके प्रियजनों से हैप्पी लाभ पंचमी कह सकते हैं.

1- लाभ पंचमी की शुभकामनाएं

लाभ पंचमी 2022 (Photo Credits: File Image)

2- लाभ पंचमी की हार्दिक बधाई

लाभ पंचमी 2022 (Photo Credits: File Image)

3- हैप्पी लाभ पंचमी

लाभ पंचमी 2022 (Photo Credits: File Image)

4- शुभ लाभ पंचमी

लाभ पंचमी 2022 (Photo Credits: File Image)

5- लाभ पंचमी 2022

लाभ पंचमी 2022 (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि गुजराती समुदाय के लोग इसी दिन अपने नए बहीखाते पर काम शुरु करते हैं. अपने नए बहीखाते पर सबसे पहले कुमकुम से बायीं तरफ शुभ और दाहिने तरफ लाभ लिखा जाता है, फिर लक्ष्मी जी की पूजा की जाती है. आपको बता दें कि गुजरात में दिवाली का त्योहार धनतेरस से शुरु होकर लाभ पंचमी तक चलता है. दिवाली की छुट्टियां मनाने के बाद लोग लाभ पंचमी के दिन नए तरीके से अपने कामकाज की शुरुआत करते हैं.