Krishna Janmashtami 2024 Mehndi Designs: देश भर में कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) का त्योहार 26 अगस्त को मनाया जाएगा, जिसे लेकर भक्तों के बीच खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. इस पर्व को मनाने के लिए देशभर के तमाम कृष्ण मंदिरों (Krishna Temples) में विशेष आयोजन किए जा रहे हैं और लोग अपने घरों में भी पूजा की विशेष तैयारियां कर रहे हैं. हिंदू धर्म में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बहुत धूमधाम से सेलिब्रेट किया जाता है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को श्रीहरि ने श्रीकृष्ण के रूप में आठवां अवतार लिया था, इसलिए उनके जन्मोत्सव को कृष्ण जन्माष्टमी के तौर पर मनाने की परंपरा सदियों से चली आ रही है. इस अवसर पर श्रीकृष्ण की विधिवत पूजा-पाठ करने के अलावा महिलाएं अपने हाथों में मेहंदी (Mehndi) जरूर रचाती हैं.
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर महिलाएं और लड़कियां अपने हाथों में मेहंदी रचाने के लिए कान्हा की मनमोहक छवियों वाली मेहंदी डिजाइन्स की तलाश में जुट जाती हैं. ऐसे में अगर आप भी जन्माष्टमी स्पेशल मेहंदी डिजाइन्स की तलाश कर रही हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हम आपके लिए लेकर आए हैं जन्माष्टमी स्पेशल मेहंदी डिजाइन्स (Janmashtami Special Mehndi Designs), जिन्हें आप इन आसान ट्यूटोरियल वीडियोज की मदद से अपने हाथों पर सजा सकती हैं.
जन्माष्टमी स्पेशल गोल टिक्की मेहंदी डिजाइन
जन्माष्टमी स्पेशल मटकी वाली डिजाइन
जन्माष्टमी के लिए टॉप 3 मेहंदी डिजाइन्स
जन्माष्टमी स्पेशल मेहंदी डिजाइन
कृष्ण वाली जन्माष्टमी स्पेशल मेहंदी
गौरतलब है कि कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर देश के सभी कृष्ण मंदिर को भव्य और शानदार तरीके से सजाया जाता है. इन मंदिरों में भक्तों की भीड़ पूजा और दर्शन करने के लिए इस दिन उमड़ पड़ती है, जबकि अधिकांश लोग अपने घरों में भी कान्हा की मूर्ति लाकर भव्य तरीके से पूजा करते हैं. श्रीकृष्ण की जन्मस्थली मुथरा में कान्हा के जन्मोत्सव की धूम और भक्तों का उत्साह देखते ही बनता है. इसके अलावा इस दिन देश और दुनिया से तमाम कृष्ण भक्त मथुरा में कान्हा के दर्शन के लिए पहुंचते हैं.