Happy Women's Day 2020 Messages In Hindi: दुनिया भर की महिलाओं (Women) के लिए आज यानी 8 मार्च का दिन बेहद खास है, क्योंकि आज महिलाओं के सम्मान में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day) मनाया जा रहा है. साल का यह एक दिन महिलाओं को समर्पित होता है और इस दिन उनके त्याग, बलिदान और समर्पण को याद किया जाता है. इसके साथ ही उन्हें महिला अधिकारों के बारे में जागरूक किया जाता है. बताया जाता है कि साल 1908 में पहली बार अमेरिका के न्यूयॉर्क में महिला दिवस (Women's Day) मनाया गया था, इसके दो साल बाद यानी 1910 को महिलाओं को समर्पित इस दिवस को विश्व स्तर पर मनाने का सुझाव दिया गया. हालांकि 1911 में 19 मार्च को कई देशों ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया, लेकिन 1917 से इस दिवस को हर साल 8 मार्च को मनाया जाने लगा.
हर साल महिला दिवस अलग-अलग थीम के अनुसार मनाया जाता है. इस खास दिन पर लोग अपने जीवन की खास महिलाओं को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं (Women's Day Messages) देकर उन्हें खास होने का एहसास दिलाते हैं. आप भी इन प्यारे वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, जीआईएफ विशेज, कोट्स, शायरी, एसएमएस और वॉलपेपर्स को भेजकर अपनी खास लेडी को हैप्पी इंटरनेशनल वुमन्स डे विश कर सकते हैं.
1- नर की शक्ति है नारी,
घर-परिवार की शोभा है नारी,
नारी को मान-सम्मान जो मिले,
घर-आंगन में खुशियों के फूल खिले.
हैप्पी इंटरनेशनल वुमन्स डे यह भी पढ़ें: Women's Day 2020 Wishes: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर इन शानदार हिंदी WhatsApp Messages, Shayaris, Quotes, Facebook Greetings, SMS, GIF Images और Wallpapers के जरिए महिलाओं को दें शुभकामनाएं
2- जीवन का यही अनमोल सार,
नारी नहीं थी कभी बेचारी,
क्योंकि नारी में निहित है,
इस सृष्टि की शक्ति सारी...
हैप्पी इंटरनेशनल वुमन्स डे
3- मां के आंचल में ममता का सागर,
बहन से मिलता हमेशा दुलार,
नारी शक्ति को पूजनीय समझो,
ये लगाती जीवन की नैया पार.
हैप्पी इंटरनेशनल वुमन्स डे
4- जहां होता हो नारी शक्ति का अपमान,
जान लीजिए वो जगह है नर्क समान.
हैप्पी इंटरनेशनल वुमन्स डे
5- जिसने बस त्याग ही त्याग किए,
जो बस दूसरों के लिए जिए,
फिर क्यों उसका धिक्कार करें,
उसे भी जीने का अधिकार दें.
हैप्पी इंटरनेशनल वुमन्स डे यह भी पढ़ें: Women's Day 2020 Wishes in Advance: इन प्यारे हिंदी WhatsApp Status, Facebook Messages, GIF Greetings, Photo SMS, Wallpapers के जरिए अपने जीवन की खास महिलाओं को कहें हैप्पी वुमन्स डे इन एडवांस
6- जीवन का आधार तुम्ही से,
इस जीवन का सार तुम्ही से,
पथ कठिन हो या घोर अंधेरी रात,
मार्गदर्शन की उम्मीद तुम्ही से.
हैप्पी इंटरनेशनल वुमन्स डे
गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के प्रति सम्मान, प्रशंसा और प्यार जाहिर किया जाता है. इसके साथ ही महिलाओं को समर्पित इस दिवस पर महिलाओं के आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक उपलब्धियों को याद किया जाता है और उनकी कामयाबी का जश्न मनाया जाता है.