Women's Day 2020 Wishes in Advance: इन प्यारे हिंदी WhatsApp Status, Facebook Messages, GIF Greetings, Photo SMS, Wallpapers के जरिए अपने जीवन की खास महिलाओं को कहें हैप्पी वुमन्स डे इन एडवांस
हैप्पी वुमन्स डे 2020 इन एडवांस (Photo Credits: File Image)

Happy Women's Day 2020: औरत एक घर की जान होती है. वह हर रूप में दिल में जगह बनती है. नारी एक मां, बेटी, बहन, बहू, पत्नी जैसे कई रिश्ते निभाती है. शादी से पहले लड़की अपने माता-पिता के घर-आंगन की शान होती है और शादी के बाद ससुराल के मान-सम्मान व वंश को आगे बढ़ाने का दारोमदार उसके कंधों पर आ जाता है. वाकई नारी के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है, इसलिए नारी के प्रेम, समर्पण, त्याग और बलिदान के लिए उन्हें सम्मान प्रदान करने के मकसद से हर साल 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day) मनाया जाता है. महिलाओं को सम्मान देने और उन्हें खास होने का एहसास दिलाने के लिए दुनिया भर में 8 मार्च को कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है.

बता दें कि पहले यह दिवस अमेरिका (America) में सोशलिस्ट पार्टी (Socialist Party) के आह्वान पर 28 फरवरी 1909 को मनाया गया था. आगे चलकर इसे हर साल 8 मार्च को मनाया जाने लगा. अगर आपके जीवन में कोई महिला खास जगह रखती है तो अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से पहले ही एडवांस में शुभकामनाएं (Happy Women's Day In Advance) भेजकर उन्हें आप खास होने का एहसास दिला सकते हैं. इन शानदार वॉट्सऐप स्टेटस, फेसबुक ग्रीटिंग्स, मैसेजेस, विशेज, एसएमएस, कोट्स, जीआईएफ और वॉलपेपर्स को भेजकर आप अपने जीवन की खास महिलाओं को हैप्पी वुमन्स डे इन एडवांस विश कर सकते हैं.

1- नारी एक मां है उसकी पूजा करो,

नारी एक बहन है उससे स्नेह करो,

नारी एक भाभी है उसका आदर करो,

नारी एक पत्नी है उससे प्रेम करो,

नारी एक औरत है उसका सम्मान करो.

Happy Women's Day In Advance

हैप्पी वुमन्स डे 2020 इन एडवांस (Photo Credits: File Image)

2- पापा की वो लाड़ली, मां की वो जान,

दिल नादान पर करती है, सबके लिए अपनी जान कुर्बान,

है भाइयों की मुस्कान, परिवार की वो शान.

ये है एक लड़की की पहचान.

Happy Women's Day In Advance

हैप्पी वुमन्स डे 2020 इन एडवांस (Photo Credits: File Image)

3- नारी तुम प्रेम हो, आस्था हो, विश्वास हो,

टूटी हुई उम्मीदों की एकमात्र आस हो,

हर जन का तुम ही तो आधार हो,

नफरत की दुनिया में मात्र तुम ही प्यार हो,

उठो अपने अस्तित्त्व को संभालो,

केवल एक दिन ही नहीं,

हर दिन नारी दिवस बना लो.

Happy Women's Day In Advance

हैप्पी वुमन्स डे 2020 इन एडवांस (Photo Credits: File Image)

4- हजारों फूल चाहिए एक माला बनाने के लिए,

हजारों दीपक चाहिए एक आरती सजाने के लिए,

हजारों बूंद चाहिए समुद्र बनाने के लिए,

लेकिन एक स्त्री अकेली ही काफी है,

घर को स्वर्ग बनाने के लिए...

Happy Women's Day In Advance

हैप्पी वुमन्स डे 2020 इन एडवांस (Photo Credits: File Image)

5- दिन की रोशनी ख्वाबों को बनाने में गुजर गई,

रात की नींद बच्चे को सुलाने में गुजर गई,

जिस घर में मेरे नाम की तख्ती भी नहीं,

सारी उम्र उस घर को सजाने में गुजर गई.

Happy Women's Day In Advance

हैप्पी वुमन्स डे 2020 इन एडवांस (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि 1910 में वुमेन्स ऑफिस की लीडर कालरा जेटकीन (Clara Zetkin) ने जर्मनी में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का मुद्दा उठाते हुए सुझाव दिया था कि महिलाओं को प्रोत्साहित करने और नारी शक्ति का जश्न मनाने के लिए साल का एक दिन निर्धारित किया जाना चाहिए. उनके सुझाव पर आगे चलकर 1917 में सोवियत संघ ने 8 मार्च को राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया और तब से हर साल 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाने लगा. इस दिन अलग-अलग क्षेत्र की महिलाओं को सम्मान दिया जाता है, इसके साथ ही उनकी उपलब्धियों को याद किया जाता है.