International Dog Day 2020: कुत्ते क्यों होते हैं इंसानों के सबसे अच्छे दोस्त, इन वजहों को जानकर आप भी इस जानवर को पालना चाहेंगे
इंटरनेशनल डॉग डे (Photo Credits: Pixabay)

International Dog Day 2020: इंसानों (Humans) और जानवरों (Animals) की दोस्ती के कई किस्से आपने सुने होगें. इन जानवरों में कुत्तों (Dogs) को इंसानों का सबसे अच्छा दोस्त माना जाता है. कुत्ता एक ऐसा जानवर है जो बिना कुछ कहे हमारे मन की बात समझ लेता है. हालांकि इस खूबसूरत एहसास को सिर्फ वही महसूस कर पाता है, जिसने एक पेट डॉग (Pet Dog) को पाला हो. इंसानों के सबसे अच्छे दोस्त कहे जाने वाले इस पालतू जानवर के प्रति प्यार और कृतज्ञता जाहिर करने के लिए हर साल 26 अगस्त को इंटरनेशनल डॉग डे (International Dog Day) मनाया जाता है. यह दिवस कुत्तों को खास होने का एहसास दिलाता है और कुत्ते गोद लेने के लिए भी लोगों को प्रेरित करता है. चलिए इस खास अवसर पर जानते हैं आखिर क्यों कुत्ते इंसानों के सबसे अच्छे दोस्त होते हैं?

1- सुरक्षात्मक होते हैं कुत्ते

कुत्ते चाहे किसी भी नस्ल के हों, लेकिन वो अक्सर अपने मालिक के लिए सुरक्षात्मक होते हैं. जब उन्हें अपने मालिक के लिए किसी प्रकार का खतरा या असुविधा का एहसास होता है तो वे भौंकने लगते हैं. ऐसा करके को अपने मालिक को आनेवाले खतरे से सतर्क करते हैं.

2- फिटनेस बनाए रखने में मददगार

अगर आपने कुत्ता पाला है तो समझ लीजिए कि इससे आपकी फिटनेस को बरकरार रखने में काफी मदद मिलेगी. दरअसल, कुत्ते को टहलाने, सैर पर ले जाने के बहाने आपका भी शारीरिक व्यायाम हो जाता है, जिससे आपकी फिटनेस बनी रहती है.

3- कुत्ते नहीं होते हैं स्वार्थी

इंसानों के बीच दोस्ती में कहीं न कहीं कोई स्वार्थ जरूर छिपा होता है, लेकिन कुत्ते किसी भी मामले में स्वार्थी नहीं होते हैं. कुत्ते निस्वार्थ भाव से अपने मालिक से प्यार करते हैं और उसके बदले में मालिक से भी बस प्यार की उम्मीद रखते हैं. यह भी पढ़ें: पालतू जानवरों के साथ रोजाना बिताएं कुछ पल, तनाव हो जाएगा गायब और सेहत को होंगे ये गजब के फायदे

4- कुत्ता है सबसे वफादार जानवर

भले ही आप किसी भी जानवर को पाल लें, लेकिन तमाम जानवरों में कुत्ते को ही सबसे वफादार जानवर माना जाता है. किसी विपत्ति या संकट के समय में कुत्ते अपने मालिक की जान बचाने के लिए अपनी जान तक दांव पर लगाने से पीछे नहीं हटते हैं.

5- अकेलेपन को दूर करने में मददगार

अगर आप अकेलापन महसूस करते हैं या फिर आपका कोई अच्छा दोस्त नहीं है तो एक कुत्ता पाल लीजिए. यकीन मानिए कुत्ता न सिर्फ आपके अकेलेपन को दूर करने में मददगार साबित हो सकता है, बल्कि वो आपका सबसे अच्छा दोस्त भी बन सकता है.

बहरहाल, अगर अब तक आपने कोई कुत्ता नहीं पाला है तो हमें यकीन है कि इन वजहों को जानने के बाद आप एक कुत्ता जरूर पालना चाहेंगे, क्योंकि कुत्ते से वफादार और ईमानदार जानवर दूसरा कोई नहीं हो सकता है और इससे बेहतर दोस्त भी आपको नहीं मिल सकता है, जो निस्वार्थ भाव से आपसे प्यार करे.