Holi 2021 Eco-Friendly Colours: त्वचा और बालों को नुकसान पहुंचाते हैं केमिकल युक्त कलर्स, होली के लिए घर पर ऐसे बनाए प्राकृतिक रंग (Watch DIY Videos)
होली 2021 (Photo Credits: Pixabay)

Holi 2021 Eco-Friendly Colours: हिंदू धर्म में रंगों के त्योहार होली (Holi) का विशेष महत्व है, जिसे लोग बहुत धूमधाम से मनाते हैं. इस दिन लोग पुराने गिले-शिकवे भुलाकर एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाते हैं और होली का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं. इस साल होलिका दहन (Holika Dahan) 28 मार्च को किया जाएगा, जबकि रंगों की होली (Holi) 29 मार्च को खेली जाएगी. होली का त्योहार नजदीक आते ही बाजार रंग-बिरंगे रंगों से गुलजार हो जाता है, लेकिन बाजार में मिलने वाले ज्यादातर रंग केमिकल युक्त (Chemical Base Colours) होते हैं जो त्वचा और बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं. इससे एलर्जी, आंखों में जलन, लाल चकत्ते जैसी समस्याएं हो सकती हैं.

ऐसे में प्राकृतिक रंगों (Natural Colours) से होली खेलना एक सुरक्षित विकल्प हो सकता है और इससे पर्यावरण को भी नुकसान नहीं पहुंचता है. होली के लिए आप अपने घर पर आसान तरीकों से होली के प्राकृतिक रंगों को बना सकते हैं, इसके लिए आप इस वीडियो की मदद भी ले सकते हैं. यह भी पढ़ें: Holi 2021 Date: होली कब है? जानें होलिका दहन का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और रंगों के इस पावन पर्व का महत्व

ऐसे बनाएं प्राकृतिक रंग

  • पलाश के फूलों को रात भर पानी में भिगोएं, जिससे आपको होली के लिए बहुत सुंदर नारंगी रंग बनाने में मदद मिल सकती है. प्रचलित मान्यताओं के अनुसार, भगवान श्रीकृष्ण भी पलाश के फूलों से होली खेलते थे. टेसू के फूलों का रंग होली का पारंपरिक रंग माना जाता है.
  • हरसिंगार के फूलों को पानी में भिगोकर नारंगी रंग बनाया जा सकता है. एक लीटर पानी में एक चुटकी चंदन पाउडर को मिलने से नारंगी रंग बनता है.
  • इसके अलावा होली खेलने के लिए आप सूखे लाल चंदन को गुलाल के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं. यह सुर्ख लाल रंग त्वचा के लिए अच्छा होता है.
  • जासवंती के फूलों को सुखाकर उसका चूर्ण बना लें और इसे परफेक्ट लाल रंग देने के साथ ही इसकी मात्रा बढ़ाने के लिए इसमें कुछ आटा मिला लें.
  • सिंदुरिया के बीज लाल रंग के होते हैं. ऐसे में होली खेलने के लिए आप इससे सूखा और गीला लाल रंग बना सकते हैं.
  • दो चम्मच लाल चंदन पाउडर लें और उसे उबालें. इसमें पांच लीटर पानी मिलाएं. इससे आपको अपनी पिचकारी के लिए अच्छा लाल रंग मिल जाएगा.
  • अनार के छिलकों को पानी में उबालकर भी उससे प्राकृतिक रूप से लाल रंग बनाया जा सकता है.
  • बेसन में थोड़ी सी हल्दी मिलाकर आप ऑर्गेनिक पीला रंग तैयार कर सकते हैं.
  • हरे रंग को प्रकृति का सूचक माना जाता है, इसलिए आप मेहंदी या मेहंदी पाउडर का उपयोग करके प्राकृतिक हरा रंग बना सकते हैं. इसकी मात्रा बढ़ाने के लिए आप इसमें मैदा या आटा मिला सकते हैं. यह भी पढ़ें: Holi 2021 Mehndi Designs: रंगों के पर्व होली पर अपने हाथों में रचाएं मेहंदी, देखें खूबसूरत और लेटेस्ट डिजाइन्स

देखें वीडियो-

गौरतलब है कि घर पर आप इन चीजों से प्राकृतिक और इको-फ्रेंडली रंगों को तैयार कर सकते हैं. घर पर बने प्राकृतिक रंगों से होली खेलने पर आपकी त्वचा और बालों को किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं होगा. इसके साथ ही घर पर बनाए गए रंगों से पर्यावरण को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा.