Holi 2021 Mehndi Designs: रंगों के पर्व होली पर अपने हाथों में रचाएं मेहंदी, देखें खूबसूरत और लेटेस्ट डिजाइन्स
मेहँदी डिजाईन ( photo credit : pixaby

Holi 2021 Mehndi Designs: हिंदू धर्म (Hindu Religion) में होली (Holi) के त्योहार का विशेष महत्व माना गया है. होली यानी रंगों का त्योहार, जिसे लोग पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाते हैं. इस साल होली का त्योहार 29 मार्च को मनाया जाएगा. हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल फाल्गुन पूर्णिमा की रात को होलिका दहन किया जाता है और अगले दिन रंगों से होली खेली जाती है. दो दिवसीय होली पर्व (Holi Festival) के पहले दिन होलिका दहन और दूसरे दिन रंगों वाली होली (Festival Of Colors) खेली जाती है. यह भी पढ़े:  HOLI 2021: होलाष्टक क्या है और कब शुरु हो रहा है? क्यों नहीं होते इन दिनों मांगलिक कार्य?

होली का पर्व मनाने के लिए लोग एक-दूसरे पर गुलाल उड़ाते हैं, ठंडाई पीते हैं. इसके साथ ही जमकर नाच-गाना होता है. होली के त्योहार को मनाने के लिए कई दिन पहले से ही तैयारियां शुरु हो जाती हैं और रंगों के इस पर्व की मिठास बढ़ाने के लिए इस दिन गुझिया, मालपुआ जैसे कई स्वादिष्ट पकवान भी बनाए जाते हैं.

 

उधर, होली के पर्व की शुभता बढ़ाने के लिए इस दिन हाथों में मेहंदी भी रचाई जाती है. ज्ञात हो कि हिंदू धर्म में किसी भी खास मौके पर मेहंदी लगाना बेहद शुभ माना जाता है. इसी को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए मेहंदी के लेटेस्ट और खूबसूरत डिजाइन लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपनी हथेली पर लगाकर इस पर्व की खुशियों को बढ़ा सकती हैं.

खूबसूरत मेहंदी डिजाइन्स 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by hennabykirann (@hennabykirann)

यह भी पढ़ें: March 2021 Festival Calendar: मार्च में मनाएं जाएंगे महाशिवरात्रि और होली जैसे बड़े पर्व, देखें इस महीने पड़ने वाले व्रत व त्योहारों की लिस्ट

होली स्पेशल मेहंदी

होली के लिए खास मेहंदी डिजाइन

बहरहाल, रंगों के इस त्योहार को अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ हर्षोल्लास के साथ मनाएं, लेकिन अपने हाथों की सुंदरता में चार चांद लगाने के लिए होली पर अपनी हथेली पर मेहंदी जरूर रचाएं.