Hindi Diwas 2020 Messages: 14 सितंबर ये दिन उत्तर भारत समेत पूरी दुनिया में रहने वाले और हिंदी भाषा बोलने वालों के लिए बेहद खास रहता है, क्योंकि इस दिन भारत में हिंदी दिवस (Hindi Diwas) मनाया जा रहा है. हिंदी (Hindi) भारत की प्राचीन भाषाओं में से एक है, इस भाषा की खासियत है यह है कि इसे जिस तरह से लिखा जाता है, उसी तरह से इसे बोला भी जाता है. अंग्रेजी, स्पेनिश, चीनी भाषा के बाद हिंदी एक ऐसी भाषा (Hindi Language) है, जो विश्व के कई देशों में बोली जाती है. भारत की राजभाषा हिंदी विश्व में चौथे नंबर की सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है. हिंदी भाषा के गौरव, इसके सम्मान और इसके प्रचार-प्रसार के लिए हिंदी दिवस पर कई कार्यक्रमों (Hindi Diwas Celebration) का आयोजन किया जाता है. हिंदी भाषा को 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा द्वारा आजाद भारत की मुख्य भाषा के तौर पर पहचान दी गई थी.
भारत में वैसे तो कई भाषाएं बोली जाती हैं, लेकिन देश में करीब 77 फीसदी आबादी आम बोलचाल के लिए हिंदी भाषा का इस्तेमाल करती है. हिंदी दिवस पहली बार साल 1952 में मनाया गया था, जिसके बाद से यह सिलसिला लगातार जारी है. हिंदी दिवस पर आप अपने दोस्तों-रिश्तेदारों को इन मैसेजेस, कोट्स, वॉट्सऐप स्टेटस, फेसबुक ग्रीटिंग, जीआईएफ, वॉलपेपर्स और फोटो एसएमएस के जरिए हार्दिक बधाई दे सकते हैं.
1- हिंदी है तो हैं हम,
बिन हिंदी क्या हैं हम,
हिंदी से बढ़ती देश की शान,
इससे ही होगा हमारा सम्मान.
हैप्पी हिंदी दिवस

2- हम सबका अभिमान हैं हिंदी,
भारत देश की शान हैं हिंदी.
हैप्पी हिंदी दिवस

3- हर पल हर दिन करते हैं हम,
हिंदी बोलने वालों का अपमान
फिर 14 सितंबर को ही क्यों,
याद आता है हिंदी बचाओ अभियान.
हैप्पी हिंदी दिवस

4- हिंदी को आगे बढ़ाना है,
उन्नति की राह पर ले जाना है,
केवल एक दिन ही नहीं हमें,
नित हिंदी दिवस मनाना है.
हैप्पी हिंदी दिवस

यह भी पढ़ें: Hindi Diwas 2020: हिंदी दिवस कब है? जानें हिंदी भाषा को समर्पित इस खास दिन का इतिहास और महत्व
5- हिंदी मेरा ईमान है,
हिंदी मेरी पहचान है,
हिंदी हूं मैं वतन भी मेरा,
प्यारा हिंदुस्तान है.
हैप्पी हिंदी दिवस

गौरतलब है कि देश के कई प्रसिद्ध कवियों, साहित्यकारों, रचनाकारों ने हिंदी में न सिर्फ अपनी रचनाओं को लिखा बल्कि विश्व पटल पर हिंदी भाषा के गौरव को भी बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. इस अवसर पर कई शैक्षणिक संस्थानों में गोष्ठियों और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है. हिंदी भाषा के सम्मान में साहित्य सम्मेलन, कथा सम्मेलन, कवि सम्मेलन के माध्यम से कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. इसका मुख्य कारण हिंदी भाषा को समृद्ध बनाए रखने के साथ ही इसकी विशिष्टता से लोगों को रूबरू कराना है.













QuickLY