Hindi Diwas 2020 Wishes and Messages: हिंदी भाषियों के लिए बेहद खास है हिंदी दिवस, इन शानदार WhatsApp Stickers, Facebook Messages, GIF Greetings, Quotes, Images, SMS, Wallpapers के जरिए करें विश
हिंदी दिवस 2020 (Photo Credits: File Image)

Hindi Diwas 2020 Wishes: 14 सितंबर को हिंदी दिवस (Hindi Diwas) मनाया जाता है. इस दिन यानी 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा की ओर से हिंदी को आजाद भारत की मुख्य भाषा के तौर पर आधिकारिक रूप से अपनाया गया था. हिंदी भाषा (Hindi Language) के महत्व से लोगों को रूबरू कराने और इस भाषा के प्रति सम्मान जाहिर करने के लिए हर साल इसका उल्लेख भारतीय संविधान (Indian Constitution) के अनुच्छेद 34 (1) में किया गया है, जिसके मुताबिक भारत की राजभाषा 'हिंदी' और लिपी 'देवनागरी' है. हिंदी भाषा को समर्पित हिंदी दिवस के उत्सव को पहली बार 1953 में मनाया गया था, तब से हर साल इस दिवस को मनाया जाता है. देश में भले ही अंग्रेजी भाषा का बोलबाला हो, बावजूद इसके करीब 77 फीसदी लोग हिंदी बोलते हैं, ऐसे में हिंदी भाषा की स्थिति को बेहतर बनाने और इस भाषा के विकास पर जोर देना भी इस दिवस का उद्देश्य है.

देश और विदेश में रहने वाले तमाम हिंदी भाषियों के लिए हिंदी दिवस किसी उत्सव से कम नहीं है. इस दिन हिंदी भाषा के महत्व के बारे में लोगों को बताया जाता है और इसके प्रचार-प्रसार को बढ़ावा दिया जाता है. इसके अलावा इस दिन आप इन शानदार विशेज, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक मैसेजेस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, कोट्स, इमेज, एसएमएस, वॉलपेपर्स के जरिए सभी को शुभकामनाएं दे सकते हैं.

1- हिंदुस्तान की शान है हिंदी,

हर हिंदुस्तानी की पहचान है हिंदी,

एकता की अनुपम परंपरा है हिंदी,

हर दिल का अरमान है हिंदी.

हिंदी दिवस  की शुभकामनाएं

हिंदी दिवस 2020 (Photo Credits: File Image)

2- हिंदी की बिंदी को,

मस्तक पे सजा कर रखना है,

सर आंखो पे बिठाएंगे इसे,

यह भारत मां का गहना है.

हिंदी दिवस  की शुभकामनाएं

हिंदी दिवस 2020 (Photo Credits: File Image)

3- हिंदी का सम्मान, देश का सम्मान है,

हमारी स्वतंत्रता कहां है, राष्ट्रभाषा जहां है.

हिंदी दिवस  की शुभकामनाएं

हिंदी दिवस 2020 (Photo Credits: File Image)

यह भी पढ़ें: Hindi Diwas 2020: हिंदी दिवस कब है? जानें हिंदी भाषा को समर्पित इस खास दिन का इतिहास और महत्व

4- हाथ में तुम्हारे देश की शान,

हिंदी अपनाकर तुम बनो महान.

हिंदी दिवस  की शुभकामनाएं

हिंदी दिवस 2020 (Photo Credits: File Image)

5- हिंदी है हमारी मातृ भाषा,

हिंदी है हमें बड़ी प्यारी,

हिंदी की सुरीली वाणी,

हमें लगे हर पल प्यारी.

हिंदी दिवस  की शुभकामनाएं

हिंदी दिवस 2020 (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि हिंदी दिवस के खास असवर पर देश के तमाम स्कूलों, कॉलेजों और शैक्षणिक संस्थानों में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है. इसके अलावा इस अवसर पर हिंदी भाषा के सम्मान में कवि सम्मेलन और संगोष्ठी भी आयोजित की जाती है. बता दें कि हिंदी पूरे विश्व में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली चौथी सबसे अधिक लोकप्रिय भाषा है, इसलिए इसके प्रसार-प्रसार को बढ़ावा देना अत्यंत आवश्यक है.