Hartalika Teej 2019 Wishes & Messages: हरतालिका तीज के शुभ अवसर पर ये हिंदी Facebook Greetings, WhatsApp Status, GIFs, HD Wallpapers और SMS भेजकर प्रियजनों को दें मुबारकबाद
हरतालिका तीज 2019 (Photo Credits: File Image)

Hartalika Teej 2019 Wishes & Messages In Hindi: सुहागन महिलाओं (Married Women) के लिए आज का दिन बेहद खास है, क्योंकि आज अखंड सौभाग्य का पर्व हरतालिका तीज (Hartalika Teej) मनाया जा रहा है. हरतालिका तीज एक ऐसा पर्व है जिसका इंतजार हर सुहागन महिला को होता है. उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड में इस पर्व का अपना एक खास महत्व बताया जाता है, वहीं दक्षिण भारत के तमिलनाडु, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में इस पर्व को गौरी हब्बा (Gowri Habba) के नाम से जाना जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, हरतालिका तीज का पर्व हर साल भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि और गणेश चतुर्थी से एक दिन पहले मनाया जाता है. इस व्रत से जुड़े नियम काफी कठोर होते हैं, जिनका पालन व्रत करने वाली हर महिला को करना पड़ता है.

हरतालिका तीज की पूजा प्रदोष काल में की जाती है और अगले दिन इस व्रत का पारण किया जाता है. यह पर्व सुहागन महिलाओं के लिए बहुत मायने रखता है वो इस पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाती हैं. इस शुभ अवसर पर महिलाएं इस पर्व की खुशी को अपने तक ही सीमित नहीं रखती, बल्कि सोशल मीडिया के इस दौर में वॉट्सऐप, फेसबुक और एसएमएस के जरिए अपनी सहेलियों और प्रियजनों को बधाई भी देती हैं. यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं शानदार वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, इमेजेस, वॉलपेपर्स, मैसेजेस जिन्हें आप भेजकर शुभकामनाएं दे सकती हैं.

1- मदहोश कर देती है,

हरतालिका तीज की बहार,

गाता है ये दिल झूम कर,

जब झूलुं मैं सखियों के साथ.

हरतालिका तीज की बधाई ! यह भी पढ़ें: Hartalika Teej 2019 Messages: सुहागन महिलाओं का खास पर्व है हरतालिका तीज, इन प्यारे हिंदी ग्रीटिंग्स, मैसेजेस, Photo SMS, Wallpapers को WhatsApp व Facebook के जरिए भेजकर दें सखियों को बधाई

हरतालिका तीज 2019 (Photo Credits: File Image)

2- व्रत तीज का है, त्योहार मधुर प्यार का.

दिल की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का,

बिछिया पैरों में हो, माथे पर बिंदिया,

हर जन्म में मिलन हो हमारा पिया.

हरतालिका तीज की बधाई !

हरतालिका तीज 2019 (Photo Credits: File Image)

3- बारिश की बूंदें इस मौसम में,

फैलाए चारों ओर हरियाली,

ये हरतालिका का त्योहार ले जाए,

आपके जीवन की सारी परेशानी.

हरतालिका तीज की बधाई ! यह भी पढ़ें: Hartalika Teej 2019 Wishes: हरतालिका तीज के शुभ अवसर पर भेजें ये शानदार हिंदी Wallpapers, WhatsApp Status, Facebook Messages, SMS, GIF और दें इस पर्व की शुभकामनाएं

हरतालिका तीज 2019 (Photo Credits: File Image)

4- आया रे आया हरयाली तीज का त्योहार है आया

संग अपने ढेरों खुशियां और प्यार है लाया.

सौभाग्य के इस पर्व पर बस यही है कामना,

शिव-पार्वती की कृपा से अमर रहे सुहाग हमारा.

हरतालिका तीज की बधाई !

हरतालिका तीज 2019 (Photo Credits: File Image)

5- आपका तप रंग लाए,

मां अपना आशीर्वाद बरसाएं,

आपके घर खुशहाली आए,

आप पिया का ढेर सारा प्यार पाएं.

हरतालिका तीज की बधाई ! यह भी पढ़ें: Hartalika Teej 2019: हरतालिका तीज पर ऐसे करें श्रृंगार कि चेहरे से न हटे पिया की नजर, मेकअप, स्टाइल और फैशन टिप्स के लिए देखें यह वीडियो

हरतालिका तीज 2019 (Photo Credits: File Image)

6- आया तीज का त्योहार,

सखियों हो जाओ तैयार,

मेहंदी हाथों में रचा के,

कर लो सोलह श्रृंगार,

हरतालिका तीज की बधाई !

हरतालिका तीज 2019 (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि हरतालिका तीज को सुहागन महिलाएं और कुंवारी कन्याएं भी करती हैं. सुहागन महिलाएं व्रत रखकर गौरी-शंकर से अपने सुहाग की लंबी उम्र की कामना करती हैं तो वहीं कुंवारी कन्याएं इस व्रत के जरिए अच्छा जीवनसाथी पाने की इच्छा रखती हैं. इस दिन हाथों में मेहंदी लगाने, नए कपड़े पहनने और श्रृंगार करने का विशेष महत्व होता है.