Happy Vesak Day 2020 Wishes & Geerting In Hindi: आज भारत समेत दुनिया के कई देशों में बुद्ध पूर्णिमा (Buddha Purnima) का त्योहार मनाया जा रहा है, जिसे वेसाक दिवस (Vesak Day), बुद्ध जयंती (Buddha Jayanti) के नाम से भी जाना जाता है. प्रचलित मान्यताओं के अनुसार, भगवान विष्णु (Lord Vishnu) के नौवें अवतार भगवान गौतम बुद्ध (Gautam Buddha) का जन्म वैशाख मास की पूर्णिमा के दिन नेपाल के लुम्बिनी में हुआ था. इसी पावन तिथि पर उन्हें बोधगया में बोधि वृक्ष के नीचे बुद्धत्व की प्राप्ति हुई थी और वैशाख पूर्णिमा के दिन ही उन्होंने महानिर्वाण के लिए कुशीनगर प्रस्थान किया था. हिंदु धर्म के साथ-साथ बौद्ध धर्म के लोगों के लिए यह पर्व बहुत महत्वपूर्ण है. दरअसल, भगवान गौतम बुद्ध ने ही बौद्ध धर्म की स्थापना की थी, इसलिए इस दिन बौद्ध धर्म के अनुयायियों द्वारा अनेक प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं.
बुद्ध पूर्णिमा और बुद्ध जयंती के पर्व को श्रीलंका के अलावा कई जगहों पर वेसाक डे यानी वेसाक उत्सव के रूप में मनाया जाता है. इस अवसर आप अपने बौद्ध धर्म के प्रियजनों, दोस्तों और रिश्तेदारों को वॉट्सऐप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, स्नैपचैट, वीचैट, टेलीग्राम जैसे लोकप्रिय सोशल मैसेजिंग ऐप के जरिए आप इन शानदार स्टिकर्स, मैसेजेस, इमेज, जीआईएफ, ग्रीटिंग्स और वॉलपेपर्स को भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं. यह भी पढ़ें: Happy Buddha Purnima 2020 Wishes: बुद्ध जयंती पर इन खूबसूरत हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Messages, GIF Greetings, Photo SMS, Wallpapers, Quotes के जरिए दें सभी को शुभकामनाएं
1- हैप्पी वेसाक डे
2- वेसाक दिवस की बधाई
3- वेसाक दिवस की शुभकामनाएं
4- हैप्पी वेसाक डे 2020
5- हैप्पी वेसाक दिवस
गौरतलब है कि अलग-अलग देशों में वेसाक उत्सव का आयोजन वहां के रीति-रिवाज और संस्कृति के अनुसार किया जाता है. इस दिन बौद्ध घरों को फूलों से सजाया जाता है, दीपक जलाए जाते हैं. दुनिया भर से बौद्ध धर्म के अनुयायी बोधगया आते हैं और प्रार्थनाएं करते हैं. इस दिन बोधिवृक्ष की पूजा की जाती है और वृक्ष के आसपास दीपक जलाए जाते हैं. इसके अलावा इस दिन बौद्ध धर्म के धर्मग्रंथों का पाठ किया जाता है.