Happy Buddha Purnima 2020 Messages: बुद्ध पूर्णिमा की दोस्तों-रिश्तेदारों को दें बधाई, भेजें ये प्यारे हिंदी GIF Images, Facebook Greetings, WhatsApp Status, SMS, Quotes और वॉलपेपर्स
हैप्पी बुद्ध पूर्णिमा 2020 (Photo Credits: File Image)

Buddha Purnima 2020 Messages In Hindi: आज भारत समेत दुनिया के कई देशों में बुद्ध पूर्णिमा (Buddha Purnima) का पर्व मनाया जा रहा है. बुद्ध पूर्णिमा का त्योहार हिंदू और बौद्ध दोनों ही धर्मों के लिए विशेष माना जाता है. हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, वैशाख मास की पूर्णिमा तिथि को भगवान विष्णु (Lord Vishnu) ने गौतम बुद्ध (Gautam Buddha) के रूप में नौवां अवतार लिया था और उन्होंने ही बौद्ध धर्म की स्थापना की थी. बुद्ध पूर्णिमा को बुद्ध जयंती (Buddha Jayanti), वेसाक दिवस (Vesak Day), विनायक पूर्णिमा (Vinayak Purnima) या सत्य विनायक पूर्णिमा (Satya Vinayak Purnima) जैसे नामों से भी जाना जाता है. भगवान गौतम बुद्ध का जन्म 563 ईसा पूर्व नेपाल के लुम्बिनी नगर में वैशाख पूर्णिमा को हुआ था. वैशाख पूर्णिमा के दिन ही उन्हें बोधगया में पीपल के वृक्ष के नीचे बुद्धत्व की प्राप्ति हुई थी. इतना ही नहीं इसी पावन तिथि पर ही उन्होंने कुशीनगर में महानिर्वाण की ओर प्रस्थान किया था.

बुद्ध पूर्णिमा के दिन गंगा में स्नान का विशेष महत्व बताया जाता है. हालांकि इस साल कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए जारी देशव्यापी लॉकडाउन के चलते लोग गंगा नदी में न तो स्नान कर पाएंगे और न ही इस पर्व को धूमधाम से मना पाएंगे. भले ही आप बुद्ध पूर्णिमा के त्योहार को धूमधाम से सेलिब्रेट नहीं कर सकते, लेकिन दोस्तों-रिश्तेदारों को इन प्यारे हिंदी जीआईएफ इमेज, फेसबुक ग्रीटिंग्स, वॉट्सऐप स्टेटस, एसएमएस, कोट्स और वॉलपेपर्स के जरिए बधाई जरूर दे सकते हैं.

1- बुद्ध पूर्णिमा का अवसर है,

खुशी और साधना से घर भरा रहे,

जो भी आए आपके जीवन में,

दिल के करीब और प्यारा रहे.

हैप्पी बुद्ध पूर्णिमा

हैप्पी बुद्ध पूर्णिमा 2020 (Photo Credits: File Image)

2- प्रेम, अहिंसा और शांति,

यही है भगवान बुद्ध की दिशा,

बुद्ध पूर्णिमा के इस पावन पर्व पर,

करते हैं आपकी खुशहाली की आशा.

हैप्पी बुद्ध पूर्णिमा

हैप्पी बुद्ध पूर्णिमा 2020 (Photo Credits: File Image)

3- जीवन को अपने सार्थक बनाओ,

प्रभु के ध्यान में मन को रमाओ.

हैप्पी बुद्ध पूर्णिमा

हैप्पी बुद्ध पूर्णिमा 2020 (Photo Credits: File Image)

4- न हो द्वेष, न हो क्लेश,

भगवन बुद्ध दे आपको,

सुख, समृद्धि और शांति,

जीवन में आरंभ से अंत तक.

हैप्पी बुद्ध पूर्णिमा यह भी पढ़ें: Happy Buddha Purnima 2020 Wishes: बुद्ध जयंती पर इन खूबसूरत हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Messages, GIF Greetings, Photo SMS, Wallpapers, Quotes के जरिए दें सभी को शुभकामनाएं

हैप्पी बुद्ध पूर्णिमा 2020 (Photo Credits: File Image)

5- जीवन में कई संकट आएंगे,

पर भगवान बुद्ध की तरह शांत रहो,

इस बुद्ध पूर्णिमा को दिल से मनाओ,

और मन की हर बात प्रेम से कहो.

हैप्पी बुद्ध पूर्णिमा

हैप्पी बुद्ध पूर्णिमा 2020 (Photo Credits: File Image)

हिंदू धर्म के साथ-साथ बौद्ध धर्म के अनुयायी भी इस त्योहार को धूमधाम से मनाते हैं. इस दिन अलग-अलग देशों में वहां के रीति-रिवाज के और संस्कृति के अनुसार कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. इस दिन बौद्ध धर्म के लोग अपने घरों को फूलों से सजाते हैं और दीपक जलाए जाते हैं. इस दिन बौद्ध धर्म के अनुयायी बोधगया आते हैं और प्रार्थनाएं करते हैं. इसके साथ ही इस दिन बोधिवृक्ष की भी पूजा की जाती है.