Buddha Purnima 2020 Wishes In Hindi: भारत समेत दुनिया के कई देशों में हर साल बुद्ध पूर्णिमा (Buddha Purnima) का त्योहार बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. इस साल 7 मई 2020 को यह पावन तिथि पड़ रही है. बुद्ध पूर्णिमा का पर्व हिंदू धर्म और बौद्ध धर्म दोनों के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, गौतम बुद्ध (Gautam Buddha) को भगवान विष्णु (Lord Vishnu) का नौवां अवतार माना जाता है. उनका जन्म वैशाख मास की पूर्णिमा तिथि को हुआ था, इसलिए इस तिथि को बुद्ध पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है. कहा जाता है कि वैशाख पूर्णिमा (Vaishakh Purnima) के दिन ही उन्हें बोधगया में पीपल के वृक्ष के नीचे बुद्धत्व की प्राप्ति हुई थी. इतना ही नहीं कहा जाता है कि वैशाख पूर्णिमा की पावन तिथि पर ही उन्होंने कुशीनगर में महानिर्वाण की ओर प्रस्थान किया था. हिंदुओं के अलावा बौद्ध धर्म के लोग लोग इस दिन को बुद्ध जयंती (Buddha Jayanti) के रूप में मनाते हैं.
भगवान गौतम बुद्ध बौद्ध धर्म के संस्थापक भी हैं, इसलिए हिंदुओं के अलावा बौद्ध धर्म के अनुयायियों के लिए भी यह एक बड़ा और महत्वपूर्ण त्योहार है. बुद्ध पूर्णिमा का पर्व लोग अपने-अपने रिति-रिवाजों और परंपरा के अनुसार मनाते हैं. इसके साथ ही इस दिन लोग खूबसूरत हिंदी वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक मैसेज, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, फोटो एसएमएस, वॉलपेपर्स और कोट्स के जरिए सभी को शुभकामनाएं भी देते हैं.
1- बुद्ध के ध्यान में मगन हैं,
सबके दिल में शांति का वास है,
तभी तो ये बुद्ध पूर्णिमा का पर्व,
सबके लिए इतना खास है.
बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं
2- सच का साथ देते रहो,
अच्छा सोचो और अच्छा कहो,
प्रेम की धारा बनकर बहते रहो,
अहिंसा के मार्ग पर चलते रहो.
बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं
3- सुख और दुख जीवन के रंग हैं,
सब सही है अगर श्रद्धा संग है,
भगवान बुद्ध के ध्यान में मलंग हैं,
हैप्पी बुद्ध पूर्णिमा कहने का ये नया ढंग है.
बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं
4- दिल में नेक ख्याल हों,
और होंठो पर सच्चे बोल,
बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर,
आपको शांति मिले अनमोल.
बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं
5- हर दिन आपके जीवन में आए,
सुख, शांति और समाधान,
श्रद्धा और अहिंसा के दूत को.
आज तहे दिल से प्रणाम.
बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं
भगवान गौतम बुद्ध का जन्म 563 ईसा पूर्व नेपाल के लुम्बिनी नगर में वैशाख पूर्णिमा को हुआ था. दुनिया को प्रेम, शांति और अहिंसा का उपदेश देने वाले गौतम बुद्ध का दर्शन बेहद सरल व उच्च कोटि का है, जिसे मध्यम मार्ग के नाम से जाना जाता है. उनके दर्शन पर आधारित जीवन की पद्धति को बौद्ध धर्म के नाम से जाता जाता है. उनका मानना है कि जीवन दुखों का भंडार है और इसका मूल कारण मानव जीवन की कभी न खत्म होने वाली इच्छाएं हैं. अगर कोई व्यक्ति अपनी भौतिक इच्छाओं का त्याग कर दे तो वह मोक्ष प्राप्त कर सकता है.