Happy Nurses Day 2022 HD Images: हर साल 12 मई को फ्लोरेंस नाइटिंगेल (Florence Nightingale) के जन्मदिन की वर्षगांठ के तौर पर इंटरनेशनल नर्सेस डे (International Nurses Day) यानी अंतरराष्ट्रीय नर्स डे मनाया जाता है. दरअसल, फ्लोरेंस नाइटिंगेल को विश्व की पहली नर्स कहा जाता है, जिन्होंने क्रीमियन युद्ध के दौरान लालटेन लेकर घायल ब्रिटिश सैनिकों की देखभाल की थी, इसलिए उन्हें लेडी विद द लैंप भी कहा जाता है. इसमें कोई दो राय नहीं है कि मरीज की जिंदगी बचाने में जितना योगदान डॉक्टर का होता है, उतना ही योगदान एक नर्स (Nurse) का भी होता है. नर्स अपने घर-परिवार से दूर रहकर दिन रात मरीजों की सेवा करती है और उनकी जान बचाती हैं. उनके साहस और सराहनीय कार्य के प्रति सम्मान जाहिर करने के लिए यह दिवस मनाया जाता है.
नर्सिंग की संस्थापक फ्लोरेंस नाइटिंगेल का जन्म 12 मई 1820 को हुआ था, लेकिन अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाने की शुरआत साल 1965 में की गई थी और यह सिलसिला अब तक बरकरार है. ऐसे में इस खास अवसर पर आप इन एचडी इमेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, फोटो एसएमएस और वॉलपेपर्स के जरिए नर्सों का आभार जताते हुए हैप्पी नर्सेस डे विश कर सकते हैं.
1- इंटरनेशनल नर्सेस डे
2- अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस
3- नर्स दिवस की शुभकामनाएं
यह भी पढ़ें: Happy Nurses Day 2022 Images: हैप्पी नर्स डे! इन HD Wallpapers, GIF Messages, Thank You Quotes के जरिए जताएं आभार
4- हैप्पी नर्स दिवस
5- अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस 2022
अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस को दुनिया भर में इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नर्सेज द्वारा मनाया जाता है. भारत में इस दिवस को मनाने की शुरुआत साल 1973 में परिवार एवं कल्याण विभाग ने की थी. इस दिन नर्सों की सराहनीय सेवा के प्रति सम्मान जाहिर करने के लिए उन्हें पुरस्कार प्रदान किया जाता है. राष्ट्रपति द्वारा प्रदान किए जाने वाले फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार में 50 हजार रुपए नकद, प्रशस्ति पत्र और मेडल दिया जाता है.