Happy New Year 2019: साल 2018 (Year 2018) को अलविदा कहकर नया साल 2019 (New Year 2019) दस्तक दे चुका है. 31 दिसंबर (December 31st) की रात 12 बजे से जैसे ही नए साल का आगाज हुआ, वैसे ही कैलेंडर (Calender) पर तारीख, महीना और साल बदल गया. दरअसल, नए साल का स्वागत (Welcome) करने के साथ-साथ पूरी दुनिया इसके जश्न में डूबी हुई है. हर किसी ने खुशी-खुशी साल 2018 को विदा किया और नए साल का झूमकर, नाच-गाकर स्वागत किया.
ऐसे में सर्च इंजन गूगल (Search Engine Google) भला कहां पीछे रहने वाला था, लिहाजा गूगल (Google) ने भी एक खास तरह का डूडल (Doodle) बनाकर न सिर्फ साल 2018 को विदा किया, बल्कि नए साल के जश्न में सराबोर भी हो गया. गूगल ने डूडल बनाकर साल 2018 की विदाई की और नए साल का स्वागत किया.
न्यू ईयर ईव में गूगल ने बहुत की कलरफुल डूडल बनाया है, जिसमें दो हाथी के बच्चे नजर आ रहे हैं और हाथी के दोनों बच्चे गुब्बारों के साथ खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ ही वो पॉपकॉर्न खाते हुए मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. यह भी पढ़ें: Happy New Year 2019: नए साल की पहली सुबह का कुछ ऐसा दिखा नजारा, मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में बप्पा के दर्शन के लिए उमड़ी भीड़
इस डूडल में ढेर सारे गुब्बारे और एक घड़ी नजर आ रही है, जिसमें 12 बजने वाले हैं. दरअसल गूगल ने इस डूडल को वीडियो के तौर पर दिखाया है और इस डूडल के जरिए साल 2018 को खास अंदाज में विदाई देकर नए साल यानी 2019 का शानदार तरीके से स्वागत कर रहा है.