Mother's Day 2019 Wishes And Messages: हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे सेलिब्रेट (Mother's Day Celebration) किया जाता है. हालांकि दुनिया के कई देशों में इस दिन को अलग-अलग तारीख पर मनाया जाता है, लेकिन इस दिन को सेलिब्रेट करने का मकसद सिर्फ एक होता है वो है दुनिया भर की मांओं के प्रति सम्मान प्रकट करना और उन्हें खास होने का एहसास दिलाना. मां को इस धरती पर भगवान का दूसरा रूप माना जाता है और वह कुदरत का एक ऐसा अनमोल तोहफा है जिसकी कमी इस संसार में कोई पूरी नहीं कर सकता. वो मां (Mother) ही होती है जो अपने बच्चों के लिए पूरी तरह से समर्पित होती है और उनके उज्जवल भविष्य के लिए दिन-रात दुआएं करती है.
मदर्स डे (Mother's Day), मां के प्रति आभार व्यक्त करने और उन्हें सम्मान देने का बेहद खास दिन होता है. इस साल 12 मई को मदर्स डे सेलिब्रेट किया जा रहा है और सोशल मीडिया के इस दौर में मांओं को शुभकामनाएं देने का तरीका भी बदलने लगा है. कई लोग अपनी प्यारी मां को तोहफे देकर उनका दिल जीतने की कोशिश करते हैं. लेकिन आप इन मैसेजेस को WhatsApp Stickers, SMS, HD Images और Facebook Greetings के जरिए भेजकर अपनी मां को बेहद खास अंदाज में मदर्स डे की शुभकामनाएं (Mother's Day Wishes and Messages) दे सकते हैं.
1- आंखे खोलूं तो चेहरा मेरी मां का हो,
आंखे बंद हो तो सपना मेरी मां का हो,
मैं मर भी जाऊं तो भी कोई गम नहीं,
लेकिन कफन मिले तो दुपट्टा मेरी मां का हो.
हैप्पी मदर्स डे यह भी पढ़ें: Mother's Day 2019 Wishes And Messages: भगवान का दूसरा रूप होती है मां, मदर्स डे के इन प्यारे WhatsApp Stickers, Images, SMS और Facebook Greetings के जरिए उन्हें खास होने का एहसास दिलाएं
2- ऐ मेरे मालिक...
तूने गुल को गुलशन में जगह दी,
पानी को दरिया में जगह दी,
पंछियो को आसमान में जगह दी,
लेकिन उस शख्स को जन्नत में जगह देना,
जिसने मुझे नौ महीने पेट में जगह दी…
हैप्पी मदर्स डे
3- तेरी मूरत को इन आंखों में सदा के लिए बसा लूं,
तुझसे किए हर एक वादे को मैं जिंदा रहते निभा लूं,
तेरे चरणों की धूल को जरा माथे पर लगा लूं,
अपनी खुशियों के फूलों से तेरी राहों को मैं सजा दूं.
हैप्पी मदर्स डे
4- बच्चों को खिलाकर जब सुला देती है मां,
तब जाकर थोड़ा सा सुकून पाती है मां,
प्यार कहते हैं किसे और ममता क्या चीज है ?
कोई उन बच्चों से पूछे जिनकी गुजर जाती है मां,
भले ही हम खुशियों के लम्हों में मां को भूल जाएं,
लेकिन जब मुसीबत सर पर आती है तो याद आती है मां.
हैप्पी मदर्स डे यह भी पढ़ें: Happy Mothers Day 2019: इस मदर्स डे अपनी माँ को दें ये गिफ्ट, खुशी से खिल उठेगा उनका चेहरा
5- बिना स्वार्थ के सिर्फ मां ही बच्चे को पाले-पोसे,
जानें कैसा है मां का तन, जो बिना थके बच्चे पर हर पल वारे,
जरा सोचो! अगर धरती पर मां न होती तो जीवन कैसे आता,
ममता, प्रेम और दया का सबको ज्ञान कौन सिखाता.
हैप्पी मदर्स डे
बहरहाल, दुनिया की हर संतान के लिए उसकी मां सबसे खास होती है और हर मां के लिए उसकी संतान सबसे अनमोल होती है. मां और उसकी संतान का रिश्ता दुनिया के हर रिश्ते से खास होता है. वैसे तो हर दिन मां का ही होता है, लेकिन साल के इस एक दिन को दुनिया की तमाम मांओं के लिए समर्पित किया गया है, ताकि हर बच्चा अपनी मां के प्रति सम्मान और प्यार जाहिर कर सके.