Emotional Quotes on Mothers Day 2025: ’माँ का आंचल सबसे सुकून भरी छांव होती है,’ ऐसे इमोशनल कोट्स भेजकर मातृत्व दिवस को सेलिब्रेट करें!

  मातृत्व एक अत्यंत महत्वपूर्ण एवं मानवीय बंधन हैजो एक मां के अपने बच्चे के प्रति प्यारदेखभाल और स्नेह का प्रतीक है. मां न केवल अपने बच्चे की भौतिक ज़रूरतों का ध्यान रखती हैबल्कि उसके विकास और शिक्षा में भी अहम भूमिका निभाती हैं. मातृत्व के इसी महत्व को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक वर्ष मई माह के दूसरे रविवार को मातृत्व दिवस मनाया जाता है. इस वर्ष मातृत्व दिवस 11 मई को मनाया जाएगा. इस दिवस को शानदार और यादगार बनाने, तथा हर माँ को स्पेशल होने का फील कराने के लिए अपने मित्र-परिजनों को ये संवेदनशील कोट्स एवं शुभकामनाएं भेजकर इस महान दिवस को सेलिब्रेट करें.

मदर्स डे पर कुछ संवेदनशील कोट्स

* ‘मैं जो कुछ भी हूँया जो कुछ भी बनने की उम्मीद करता हूँउसका श्रेय मैं अपनी परी माँ को देता हूं.

- अब्राहम लिंकन

करती है. मेरी सारी निराशा दूर करती है! उनकी संगत मुझे सुरक्षित बनाती है! - इजराइल मोर 

* ‘मैं अपने बचपन को याद करता हूं और आसमान के सितारों को धन्यवाद देता हूं. आपने मुझे जो कुछ भी दियाउसके लिएलेकिन सबसे ज़्यादा आपके प्यार के लिए.’ - वेन एफ. विंटर्स

* ‘दुनिया के लिएआप एक माँ हैं। हमारे परिवार के लिएआप पूरी दुनिया हैं.’

* ‘अगर प्यार फूल की तरह मीठा हैतो मेरी माँ प्यार का वह मीठा फूल है.’ - स्टीवी वंडर

* ‘एक माँ वह है जो बाकी सभी की जगह ले सकती हैलेकिन जिसकी जगह कोई और नहीं ले सकता.’

- कार्डिनल मरमेड

* ’माँ वो ममता हैजो बिना कहे सब कुछ समझ जाती है.’

* ’जब कोई साथ न देता है, लेकिन माँ तब भी खड़ी रहती है, चुपचापमजबूती से.’

* ’इस दुनिया में माँ का प्यार ही एक ऐसी दौलत हैजो हर किसी को नसीब नहीं होती.’

* ’माँ का आंचल सबसे सुकून भरी छांव होती है, चाहे आप कितने भी बड़े क्यों न हो जाएं.’

* ’माँ के बिना ज़िंदगी अधूरी सी लगती हैजैसे बिना धूप के सुबह.’

* ’जब दिल टूटता हैतो माँ की दुआ ही होती है जो हमें फिर से जोड़ती है.’

* ’माँ एक एहसास हैजिसे शब्दों में नहीं पिरोया जा सकता.’

* ’तेरे आँचल की ठंडी छाँवआज भी मेरी सबसे प्यारी पनाह है माँ.’

* ’माँआपका प्यार मेरी ताकत का आधार है। मातृ दिवस की शुभकामनाएँ.’

* ’आपने हमेशा मुझ पर विश्वास किया है - तब भी जब मुझे खुद पर विश्वास नहीं था. धन्यवादमाँ.’

* ’आपने मुझे प्यार करनाउम्मीद करना और कभी हार न मानना सिखाया. मातृ दिवस की शुभकामनाएं.’

* ’आप हमारे जीवन में प्रतिदिन जो खुशी और शांति लाती हैंउसके लिए आपको शुभकामनाएं.’

मातृ दिवस की शुभकामनाएँ!

* ’माँआपका बिना शर्त वाला प्यार मेरा सबसे बड़ा खजाना है। मातृ दिवस की शुभकामनाएं.’

* ’आपने दयालुता और साहस के साथ मेरी दुनिया को आकार दिया है। मैं हमेशा आपका आभारी रहूँगा। मातृ दिवस की शुभकामनाएं.’