
Mother’s Day 2025 Messages in Hindi: मां (Mothers) हर किसी के लिए वो खास इंसान होती है, जिससे एक बच्चे का अस्तित्व जुड़ा होता है. मां के साथ बच्चे का अटूट बंधन जीवन के शुरुआत से लेकर जीवन के अंत तक बना रहता है. इस संसार में मां ही इकलौती ऐसी इंसान होती है, जो अपनी संतान से बिना किसी शर्त के निस्वार्थ भाव से प्यार करती है. जन्म देने वाली एक मां हर संकट से अपने बच्चे की न सिर्फ रक्षा करती है, बल्कि वो भविष्य के लिए अच्छी सीख देकर अपने बच्चे को तैयार भी करती है. अच्छे-बुरे की पहचान कराने के साथ ही मां अपनी संतान को चुनौतियों से लड़ने की हिम्मत भी देती है. यही वजह है कि मां को धरती पर ईश्वर का दूसरा रूप भी माना जाता है, ऐसे में मां के प्रति प्यार, सम्मान और कृतज्ञता जाहिर करने के लिए हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है. इस साल 11 मई 2025 को मदर्स डे यानी मातृ दिवस (Mother’s Day) सेलिब्रेट किया जा रहा है.
वैसे तो हर दिन मां के लिए समर्पित होता है, लेकिन माताओं के सम्मान में हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन लोग अपनी मां को फूल, उपहार और सरप्राइज देकर उन्हें स्पेशल फील कराते हैं. ऐसे में इस खास अवसर पर आप इन हिंदी मैसेजेस, कोट्स, वॉट्सऐप विशेज, शायरी, फेसबुक ग्रीटिंग्स और फोटो एसएमएस को अपनी मां के साथ शेयर कर उन्हें हैप्पी मदर्स डे विश कर सकते हैं.





मदर्स डे की शुरुआत अमेरिका में हुई थी. दरअसल, साल 1908 में एना जार्विस ने पहली बार अपनी मां एन रीव्स जार्विस की याद में इस दिन को मनाया था. एना जार्विस की मां एक शांति कार्यकर्ता थीं और उन्होंने अमेरिकी गृहयुद्ध के दौरान घायल सैनिकों की देखभाल की थी. जार्विस ने अपनी मां और अन्य माताओं के योगदान के लिए एक दिन की मांग की थी, जिसके छह साल के बाद यानी सन 1914 में अमेरिकी राष्ट्रपति वुड्रो विल्सन ने मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे के रूप में घोषित किया.
गौरतलब है कि इस दिन को भारत और अमेरिका सहित दुनिया के 50 से भी अधिक देशों में मनाया जाता है. अमेरिका, भारत और इटली समेत कई देशों में मई महीने से दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है, जबकि ब्रिटेन में मार्च महीने के चौथे रविवार, जबकि थाईलैंड में 12 अगस्त और मैक्सिको में 10 मई को मदर्स डे मनाया जाता है.