Happy Holi 2020: होलाष्टक खत्म होने के बाद होलिका-दहन की औपचारिकताएं पूरी होंगी. होली की पूर्व संध्या पर होलिका-दहन के साथ-साथ होली के मस्तानों की टीम संगीत की धुन पर थिरकने लगी हैं. लेकिन होलिका-दहन के साथ इस दिन को लेकर कुछ ऐसी भी मान्यताएं हैं कि इस दिन तंत्र-मंत्र को माननेवाले खास सिद्धियों की पूजा करते कराते हैं. इस रात्रि को तंत्र-साधना की दृष्टि से भी काफी महत्वपूर्ण माना गया है. आइये जानें इस रात्रि क्या करें कि जीवन खुशहाल बनें.
-अगर नौकरी नहीं मिल रही है अथवा व्यवसाय नुकसान में चल रहा है तो होलिका दहन के बाद जलती हुई अग्नि में एक नारियल का दहन करे, सारी समस्याएं एवं प्रगति में आनेवाले अवरोध दूर हो जायेंगे. यह भी पढ़े: Chhoti Holi 2020: कब है होलिका दहन और धुलेंडी, जानें होली के दिन कैसे खिल जाते हैं दिल
- अगर लगातार बीमारी से परेशान हैं तो होलिका दहन के बाद ठंडी हुई राख को मरीज के सोने वाले स्थान के आसपास छिड़कें, इसका असर जल्दी देखने को मिलेगा.
-कोई नया शुभ कार्य करने जा रहे हैं तो जलती हुई होलिका में नारियल, पान और सुपारी को एक साथ अर्पित कर दें, आपको सफलता मिलेगी.
- घर में अशांति फैली हुई है और आये दिन परिवार के बीच किसी न किसी तरह का क्लेश हो रहा है तो एक मुट्ठी जौ और एक मुट्ठी आटा जलती हुई होलिका को अर्पित करें. घर में सुख-शांति एवं समृद्धि आयेगी.
-अगर घर में पैसा टिक नहीं रहा है. अनावश्यक खर्च हो रहे हैं तो होलिका दहन की राख को ठंडी करके एक चांदी की छोटी-सी डिब्बी में रखकर उसे पैसों वाले स्थान पर रख दें. इससे न केवल आय में वृद्धि होगी बल्कि फिजूलखर्ची भी बंद होगी.
-घर अथवा व्यक्ति विशेष को बुरी नजर से बचाने के लिए घर के मुख्य द्वार के सामने गोबर का उपला जलाकर इसमें जौ, अलसी और कुश जलाएं. ऐसा करने से किसी भी तरह की बुरी नजर से बचे रहेंगे.
-दांपत्य जीवन में चल रही अशांति एवं क्लेष चल रहा है तो होलिका-दहन की रात्रि उत्तर दिशा की ओर एक पाटला बिछाकर उस पर नया सफेद कपड़ा बिछा कर उस पर हरा मूंग, चने की दाल, चावल, गेहूं, मसुर, काले उड़द एवं तिल को फैलाकर उस पर नवग्रह यंत्र की स्थापना करें. इसके बाद इस पर केसर का तिलक लगाकर घी का दीपक प्रज्जवलित करें. लाभ मिलेगा.
-अगर आपका पैसा कहीं फंसा हुआ है तो होलिका दहन वाले स्थान पर अनार की सूखी हुई लकड़ी से उसका नाम (जिसके पास आपका पैसा फंसा हुआ है) लिखकर होलिका माता से प्रार्थना करें कि आपका फंसा हुआ पैसा वापस मिल जाये. अब उस लिखे हुए नाम पर हरे रंग का गुलाल छिड़कें. आपका रुका हुआ पैसा वापस मिल जायेगा.
- आप जो भी कार्य कर रहे हैं, किसी न किसी वजह से वह पूरे नहीं हो रहे हैं तो होलिका-दहन की रात्रि किसी पीपल के पेड़ के नीचे घी का दीपक जलाकर उस वृक्ष की सात परिक्रमा करें. आपकी समस्या का समाधान हो जायेगा.
- काफी परिश्रम एवं कोशिशों के बावजूद अगर आर्थिक समस्या दूर नहीं हो रही है तो एक काले कपड़े में दो चुटकी काला तिल, सात लौंग, तीन लौंग, 50 ग्राम पीला सरसों, थोड़ी-मिट्टी को एक पोटली में बांधकर अपने सिर के चारों ओर सात बार घुमाकर जलती होलिका में डाल दें.