Bakrid 2020: देश में आज मनाई जा रही है बकरीद, दिल्ली की जामा मस्जिद में अदा की गई ईद-उल-अजहा की नमाज; देखें तस्वीरें
दिल्ली की जामा मस्जिद में अदा की गई ईद की नमाज (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली. कोरोना संकट (Coronavirus Outbreak in India) के बीच पुरे देश में आज ईद-उल-अजहा (Eid-al-Adha 2020) यानी बकरीद (Bakrid)का त्योहार मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में राजधानी दिल्ली (Delhi) स्थित जामा मस्जिद (Jama Masjid) में मुस्लिम भाइयों ने शनिवार सुबह ईद की नमाज अदा की. बताना चाहते हैं कि दिल्ली की जामा मस्जिद में आज सुबह 6 बजकर 5 मिनट पर नमाज अदा की गई.

कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली की जामा मस्जिद में नमाज अदा करने आए लोगों से मस्जिद प्रसाशन ने दुरी का ध्यान में रखकर नमाज अदा करने की अपील की. इसके साथ ही मस्जिद में तैनात पुलिस वालों ने थर्मल स्क्रीनिंग के बाद लोगों को मस्जिद में आने दिया. कुछ लोगों ने कुछ लोगों ने जामा मस्जिद की सीढ़ियों पर बैठकर भी नमाज अदा की. यह भी पढ़ें-Bakrid Mubarak 2020 Messages: अपनों के साथ मनाएं ईद-उल-अजहा का पर्व, इन हिंदी WhatsApp Greetings, Facebook Wishes, GIF Images, HD Wallpapers, SMS, Quotes के जरिए दें बकरीद की मुबारकबाद

जामा मस्जिद में लोगों ने अदा की ईद की नमाज, देखें तस्वीरें-

वहीं केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी ने ईद-उल-अजहा (बकरीद) पर अपने घर पर नमाज अदा की.इसके साथ ही उन्होंने ईद-उल-अज़हा की सभी देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि जिस तरह कोरोना संकट आज पूरी दुनिया के सामने है उसकी वजह से इबादत तो हो रही है लेकिन हिफाजत के साथ और इस इबादत में जुनून और जज़्बे में कमी नहीं है.