Guru Nanak Jayanti 2020: एक ओर जहां आज (30 नवंबर 2020) हिंदू धर्म में कार्तिक पूर्णिमा (Kartik Purnima) का पर्व मनाया जा रहा है तो वहीं सिख समुदाय के लिए भी यह बेहद खास दिन है, क्योंकि आज गुरु नानक देव जी की 551वीं जयंती (Guru Nanak Jayanti 551st Birth Anniversary) मनाई जा रही है. गुरु नानक जयंती (Guru Nanak Jayanti) को गुरु पुरब (Gurupurab) या प्रकाश पर्व (Prakash Parv) के तौर पर भी जाना जाता है. सिख धर्म के संस्थापक और सिखों के पहले गुरु, गुरु नानक देव जी की जयंती को सिख समुदाय के लोग बहुत धूमधाम से मनाते हैं. गुरु नानक देव जी का जन्म कार्तिक मास की पूर्णमा तिथि को पाकिस्तान स्थित श्री ननकाना साहिब में हुआ था. गुरु पर्व पर देश के तमाम गुरुद्वारों में भजन-कीर्तन, अरदास और लंगर का आयोजन किया जाता है.
गुरु नानक देव जी की 551वीं जयंती के अवसर पर पंजाब स्थित अमृतसर के हरमंदिर साहिब (स्वर्ण मंदिर) में भक्तों का सैलाब उमड़ा है. इस पावन अवसर पर तमाम श्रद्धालु स्वर्ण मंदिर पहुंचे, जहां कई भक्त आस्था की डुबकी लगाते नजर आए तो कई भक्त शीश झुकाकर प्रार्थना करते नजर आए. यह भी पढ़ें: Guru Nanak Jayanti Messages 2020: गुरु नानक जयंती पर ये GIF Greetings, HD Images, WhatsApp Stickers, Wallpapers, Photos Messages भेजकर दें शुभकामनाएं!
देखें तस्वीरें-
Punjab: Devotees offer prayers at Harmandir Sahib (Golden Temple) in Amritsar on the occasion of 551st birth anniversary of Guru Nanak Dev ji. pic.twitter.com/68oKsgKwC9
— ANI (@ANI) November 30, 2020
गौरतलब है कि प्रकाश पर्व पर पूरे नगर में प्रभात फेरियां निकाली जाती हैं और गुरु नानक देव जी के अनमोल वचनों को बताया जाता है. प्रकाश पर्व के दिन सभाओं में गुरु नानक देव जी द्वारा दी गई शिक्षाओं के बारे में बताया जाता है और गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ किया जाता है. ज्ञात हो कि गुरु नानक जयंती सिर्फ सिख समुदाय तक ही सीमित नहीं है, क्योंकि उनकी शिक्षाओं को अन्य धर्मों के लोग भी मानते हैं और उनका पालन भी करते हैं.