Guru Nanak Jayanti Messages 2020: गुरु नानक जयंती पर ये GIF Greetings, HD Images, WhatsApp Stickers, Wallpapers, Photos Messages भेजकर दें शुभकामनाएं!
हैप्पी गुरु नानक जयंती , (फोटो क्रेडिट्स : फाइल फोटो )

Guru Nanak Jayanti Messages in Hindi: गुरु नानक देव  (Guru Nanak Dev Ji) सिख धर्म के संस्थापक हैं, जो अत्याचार और कट्टरता के अंधेरे युग में पैदा हुए थे. वे पंजाब (Punab) में वैशाख के महीने में 15, अप्रैल 1469 को दक्षिण-पश्चिम में राय भूरी तलवंडी (अब ननकाना साहिब) नामक स्थान पर पैदा हुए थे. जो अब लाहौर पाकिस्तान (Pakistan) में है. हालांकि कुछ अस्पष्ट कारणों के लिए उनका जन्मदिन कार्तिक (नवंबर) के पूर्णिमा (Kartik Purnima) के दिन मनाया जाता है.

उनके पिता का नाम मेहता कालू (Mehta Kalu) था. वह तलवंडी के पटवारी (ग्राम लेखाकार) थे. उनकी माता का नाम माता तृप्ता और उनकी बहन का नाम बीबी नानकी था. गुरु नानक देव जीको बहुत कम उम्र में स्कूल में डाल दिया गया था. उन्हें पहले पंडित पंडाल गोपाल के पास भेजा गया, जिन्होंने उन्हें हिंदी सिखाई, बाद में उन्होंने पंडित भीजनाथ शास्त्री के अधीन संस्कृत का अध्ययन किया. अंत में उन्होंने मौलवी कुतब-उद-दीन के मार्गदर्शन में फ़ारसी और अल्पविकसित अरबी सीखी. वह एक उत्साही मन और तीक्ष्ण प्रश्नात्मक बुद्धि वाले बालक थे. लेकिन उन्हें जो सिखाया जा रहा था उसे लेकर आलोचनात्मक भी थे. उनके शिक्षकों ने महसूस किया कि वे सिखने के बजाय, ज्ञान, माया, आत्मा, मोक्ष पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करते थे. गुरु नानक ने स्कूल में लंबे समय तक रहने से इनकार कर दिया, उन्होंने अपना अधिकांश समय भगवान (परम निरंकार) के ध्यान में समर्पित किया. इससे गुरु नानक के पिता कालू डर गए, वो चाहते थे कि वे एक सफल व्यक्ति बनें.

गुरुनानक जयंती को गुरपूरब भी कहा जाता है. इस दिन को पंजाब और हरियाणा राज्य में ही धूमधाम से मनाया जाता है. गुरूद्वारे में लंगर का आयोजन किया जाता है. इस शुभ अवसर पर लोग अपने प्रियजनों को गुरुनानक जयंती की शुभकामनाएं देते हैं. अगर आप भी अपने प्रियजनों को इस दिन की बधाई देना चाहते हैं तो नीचे दिए गए मैसेजेस भेजकर दे सकते हैं.

1- सर पर मेरे है गुरुवर का हाथ,

है हरपल, हरदम वो मेरे साथ,

है विश्वास वही राह दिखाएंगे,

मेरे सारे बिगड़े काम बन जाएंगे.

हैप्पी गुरु नानक जयंती

हैप्पी गुरु नानक जयंती , (फोटो क्रेडिट्स : फाइल फोटो )

2- खालसा मेरा रूप है खास,

खालसे में ही करूं निवास,

खालसा अकाल पुरख की फौज,

खालसा मेरा मित्र कहाए.

हैप्पी गुरु नानक जयंती

हैप्पी गुरु नानक जयंती , (फोटो क्रेडिट्स : फाइल फोटो )

3- इस जग की माया ने मुझको है घेरा,

ऐसी कृपा करो गुरु नाम न भूलूं तेरा,

चारों ओर मेरे दुखों का छाया है अंधेरा,

मेरा इक पल भी ना जाएं बिना लिए नाम तेरा.

हैप्पी गुरु नानक जयंती

हैप्पी गुरु नानक जयंती , (फोटो क्रेडिट्स : फाइल फोटो )

4- नानक-नानक मैं हरदम करूं,

मेरे गुरु को ढूंढती मैं फिरूं,

मुझको दे दो ऐसा आशीर्वाद,

आंखें जब खोलूं दर्शन तेरे करूं.

हैप्पी गुरु नानक जयंती

हैप्पी गुरु नानक जयंती , (फोटो क्रेडिट्स : फाइल फोटो )

5- नानक नाम जहाज है,

जो जपे वो उतरे पार,

मेरा सद्गुरु करता मुझको प्यार,

वही तो है मेरा खेवनहार.

हैप्पी गुरु नानक जयंती

हैप्पी गुरु नानक जयंती , (फोटो क्रेडिट्स : फाइल फोटो )

गुरु नानक जयंती पर जुलूस निकाला जाता है, इसकी अगुवाई पांच सशस्त्र गार्ड, पंज प्यारों के प्रतिनिधि ’करते हैं, जो निशान साहिब या सिख ध्वज लेकर जाते हैं,. ये ध्वज उनके विश्वास का प्रतीक है. ग्रन्थ साहिब के धार्मिक भजन पूरे जुलूस में गाए जाते हैं. जुलूस अंत में गुरुद्वारे की ओर जाता है, जहां एकत्रित भक्त दोपहर के भोजन के लिए एकत्र होते हैं, जिसे लंगर कहा जाता है. हमारी ओर से आप सभी को गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं!