Google Doodle: पारसी समाज में नवरोज (Nowruz) को नववर्ष के रूप में मनाते हैं. इस दिन को वे आध्यात्मिक रूप से सेलिब्रेट करते हैं. दुनिया भर में पारसी समाज साल में दो बार नवरोज यानी नया साल मनाते हैं. इस बार पारसी समाज के लोग पहला नवरोज 20 मार्च 2024 को तथा दूसरा 16 अगस्त 2024 को मनाएंगे. पारसी समाज में नवरोज को गूगल ने डूडल बनाकर नए साल की बधाई दी हैं.
पहला पारसी नववर्ष वसंत विषुव पर आधारित है, जो अमूमन 21 मार्च के आसपास पड़ता है, हालांकि विश्व स्तर पर यह पर्व मार्च में ही मनाया जाता है. भारत में यह उत्सव अगस्त माह में पड़ता है, क्योंकि भारत में पारसी समाज शहंशाही कैलेंडर का पालन करते हैं. इसलिए भारत में दोनों दिन नया साल मनाया जाता है. पहला ईरानी कैलेंडर के अनुसार और दूसरा शहंशाही कैलेंडर के अनुसार. यह भी पढ़े: International Women’s Day 2024 Google Doodle: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर गूगल ने बनाया खास डूडल, किया लैंगिक समानता का सम्मान
पारसी समाज के लोग ऐसे मनाते हैं नवरोज
पारसी समजा के लोग नवरोज के दिन सबसे पहले अपने घरों की साफ-सफाई करते हैं. इस दिन पारसी समुदाय के लोग नए कपड़े पहनते हैं और उपासना स्थल फायर टेंपल जाते हैं. ईश्वर के प्रति आभार प्रकट करते हुए उन्हें फल, जल, दूध, चंदन और फूल इत्यादि अर्पित करते हुए सुख एवं समृद्धि की प्रार्थना करते हैं. इस दिन लोग घरों के बाहर रंगोली बनाते हैं.