Ganesh Chaturthi 2019 HD Images: हिंदू धर्म के सबसे बड़े त्योहारों में शुमार गणेशोत्सव (Ganeshotsav) को धूमधाम से मनाने के लिए हर कोई तैयार है. हर साल भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के रूप में मनाया जाता है. मान्यता है कि इसी दिन भगवान गणेश (Lord Ganesha) का जन्म हुआ था. सुख-समृद्धि, बुद्धि और ज्ञान के देवता भगवान गणेश को देवताओं में सर्व प्रथम पूजनीय माना जाता है, इसलिए किसी भी शुभ काम की शुरुआत से पहले गणेश जी की पूजा की जाती है. उन्हें विघ्नहर्ता भी कहा जाता है, क्योंकि वो अपने भक्तों के सभी विघ्नों को हर लेते हैं. अपने भक्तों की मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए भगवान गणेश उनके बीच गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) से अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi) तक के लिए आ रहे हैं. इस दौरान भक्त अपने आराध्य को प्रसन्न करने के लिए मोदक, लड्डू का भोग लगाने के साथ उनकी विशेष पूजा-अर्चना करते नजर आएंगे.
वैसे तो गणेश चतुर्थी का पर्व देशभर में मनाया जाता है, लेकिन गणेशोत्सव की धूम महाराष्ट्र में देखते ही बनती है. गणपति के आगमन के साथ ही यहां एक-दूसरे को गणेश चतुर्थी की बधाई देने का सिलसिला शुरू हो जाता है और लोग अपने वॉट्सऐप या फेसबुक पर गणपति बाप्पा की तस्वीर डीपी के तौर पर लगाते हैं. इस शुभ अवसर पर हम भी आपके लिए लेकर आए हैं भगवान गणेश की मनमोहक तस्वीरें, वॉलपेपर्स, एचडी फोटोज जिन्हें आप डीपी के तौर लगा सकते हैं. यह भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2019 Messages In Hindi: गणेश चतुर्थी पर भेजें ये शानदार भक्तिमय WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, Wallpapers, SMS, GIFs और दें इस पर्व की शुभकामनाएं
1- ॐ एकदन्ताय नम:
2- ॐ गं गणपतये नम:
3- ॐ गणाधिपाय नम:
4- ॐ उमापुत्राय नमः
यह भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2019: गणेश चतुर्थी पर इन खास मंत्रों और भजनों से करें गणपति बाप्पा का शानदार स्वागत
5- ॐ मूषकवाहनाय नमः
गौरतलब है कि गणेशोत्सव का त्योहार हर साल महाराष्ट्र में बड़े पैमाने पर और बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. गणेश चतुर्थी से अनंत चतुर्दशी तक मनाए जाने वाले गणेशोत्सव के दौरान हर किसी पर भक्ति की खुमारी छाई रहती है और हर जगह बस गणपति बाप्पा मोरया के जयकारे ही सुनाई देते हैं. अनंत चतुर्दशी के दिन गणपति बाप्पा से अगले बरस जल्दी आने की कामना के साथ उन्हें विदाई दी जाती है.