Ganesh Chaturthi 2019 Wishes In HIndi: 2 सितंबर 2019 का दिन गणपति बाप्पा (Ganpati Bappa) के भक्तों के लिए बेहद खास है, क्योंकि इस शुभ अवसर पर गणेश भगवान (Lor Ganesha) पूरे 10 दिनों के लिए अपने भक्तों के बीच पधार रहे हैं. जी हां, 2 सितंबर को गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) है और इसी के साथ 10 दिवसीय गणेशोत्सव (Ganeshotsav) की शुरुआत हो रही है. पौराणिक मान्यता के अनुसार, भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को भगवान गणेश का जन्म हुआ था, इसलिए हर साल इस तिथि को उनके जन्मोत्सव के तौर पर मनाया जाता है. गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की सार्वजनिक पंडालों और घरों में स्थापना की जाती है और अनंत चतुर्दशी के दिन उनका विसर्जन किया जाता है. बाप्पा के स्वागत के लिए सुंदर मखर, सिंहासन और मंडप बनाए जाते हैं.
कहा जाता है की देवताओं में सर्वप्रथम पूजनीय श्रीगणेश की पूजा करने के बाद किसी भी शुभ कार्य की शुरूआत करने पर उसमें सफलता जरूर मिलती है. भगवान गणेश जिस पर भी प्रसन्न होते हैं उसके जीवन से समस्त दुखों का नाश हो जाता है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है. बेशक गणेश चतुर्थी का पर्व बेहद खास है. इस शुभ अवसर पर ये शानदार मैसेजेस, ग्रीटिंग्स और एसएमएस सोशल मीडिया के जरिए भेजकर अपने दोस्तों, करीबियों और रिश्तेदारों को गणेश चतुर्थी की बधाई जरूर दें.
1- दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा,
ये गणेश जी का दरबार है,
देवों के देव वक्रतुंड महाकाय को,
अपने हर भक्त से प्यार है...
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं यह भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2019 Wishes: गणपति बाप्पा मोरया... प्रियजनों को भेजें ये खूबसूरत हिंदी मैसेजेस, WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, Photo SMS, Wallpapers, GIF और दें गणेश चतुर्थी की बधाई
2- भक्तो के जीवन से करते हैं दुख-दर्द का नाश,
गणेशजी सुख-समृद्धि और बुद्धि का देते हैं वरदान,
भगवान गणेश की कृपा से पूर्ण होते हैं सबके काज,
गणेश चतुर्थी आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां लाए.
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
3- करके जग का दूर अंधेरा,
सुबह आई है लेकर खुशियां,
गणपती जी की होगी कृपा,
सब पर है आशीर्वाद उनका.
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं यह भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2019 Special Mehndi Designs: इस गणेशोत्सव को खास बनाने के लिए अपने हाथों में लगाएं गणपति बाप्पा के मनमोहक मेहंदी डिजाइन, देखें तस्वीरें और वीडियो
4- आते बड़े धूम से गणपति जी,
जाते बड़े धूम से गणपति जी,
गणेश चतुर्थी पर भक्तों के बीच आकर,
सबके दिलों में बस जाते गणपति जी.
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
5- एक दो तीन चार,
गणपति की जय जयकार,
पांच छह सात आठ,
गणपति है सबके साथ.
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं यह भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2019 Rangoli Designs: गणेश चतुर्थी पर सुंदर व आकर्षक रंगोली बनाकर करें गणपति बाप्पा का स्वागत, देखें वीडियो
बहरहाल गणपति बाप्पा के आगमन के साथ ही अपने दोस्तों, प्रियजनों और रिश्तेदारों को ये शानदार भक्तिमय मैसेजेस सोशल मीडिया के जरिए भेजकर खास अंदाज में गणेश चतुर्थी की बधाई दें. इन शानदार मैसेजेस से आप न सिर्फ अपने लिए बल्कि औरों के लिए भी इस पर्व को बेहद खास बना सकते हैं.