Friendship Day 2019: अगस्त महीने के पहले रविवार को ही क्यों मनाया जाता है फ्रेंडशिप डे, जानें कैसे हुई इस दिवस की शुरुआत
फ्रेंडशिप डे 2019 (Photo Credits: Pixabay)

Friendship Day 2019: चाहे बच्चे हो या फिर बड़े, हर किसी को अगस्त महीने (August)के पहले रविवार (First Sunday of August) का बेसब्री से इंतजार रहता है. यह दिन दुनिया भर में रहने वाले उन लोगों के लिए बहुत स्पेशल होता है जो दोस्ती को अपनी जिंदगी में खास एहमियत देते हैं. अगस्त महीने के पहले संडे को मनाया जानेवाला फ्रेंडशिप डे दोस्तों (friends) के लिए बहुत मायने रखता है. हालांकि हर साल फ्रेंडशिप डे (Friendship Day) अलग-अलग तारीख पर मनाया जाता है. इस साल फ्रेंडशिप डे 4 अगस्त को मनाया जा रहा है. कहा जाता है कि दोस्ती (Friendship) एक ऐसा रिश्ता है जिसे खून के रिश्ते की जरूरत नहीं होती है. दोस्ती के बिना जिंदगी अधूरी होती है, लेकिन जब दोस्तों का साथ मिल जाता है तो जिंदगी जीने का मजा ही कुछ और होता है.

दोस्त वो होता है जो बिना कहे ही दिल की हर बात को समझ जाता है, जो बिना किसी उम्मीद या शर्त के जिंदगी के हर मोड़ पर अपनी दोस्ती को निभाता है. सच्चा दोस्त हमारी जिंदगी का वो खास शख्स होता है, जिससे हम बेझिझक अपने दिल की हर बात को कह सकते हैं. बातों-बातों में एक-दूसरे की टांग भी खींचते हैं. यूं तो फ्रेंडशिप डे आप अपने बेस्ट फ्रेंड्स के साथ हर साल मनाते होंगे, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर अगस्त के पहले रविवार को ही फ्रेंडशिप डे क्यों मनाया जाता है और इस दिन की शुरुआत कैसे हुई? अगर नहीं सोचा है तो चलिए हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.

एक दोस्त के मौत से जुड़ी है कहानी

फ्रेंडशिप डे की शुरुआत 1935 में अमेरिका से हुई थी. कहा जाता है कि अगस्त महीने के पहले रविवार को अमेरिकी सरकार ने एक व्यक्ति को मार दिया था. उसकी मौत के गम में एक दोस्त ने आत्महत्या कर ली थी. उसी दिन से सरकार ने अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे के रूप में मनाने का फैसला किया. तब से लेकर अब तक हर साल अगस्त महीने के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है. यह भी पढ़ें: August 2019 Calendar: अगस्त महीने में पड़ रहे हैं कई बड़े व्रत और त्योहार, देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

फ्रेंडशिप डे का इतिहास

  • दोस्ती को समर्पित इस दिन को मनाए जाने की शुरुआत साल 1919 में हॉलमार्क कार्ड के संस्थापक जोस हॉल के सुझाव से हुई थी.
  • फ्रेंडशिप डे को पहली बार अमेरिका में मनाया गया था. साल 1935 में यूनाइटेड स्टेट्स कांग्रेस ने अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाने का ऐलान किया था.
  • साल 1997 में कार्टून किरदार विन्नी द पूह को संयुक्त राष्ट्र ने दोस्ती के अंतर्राष्ट्रीय दूत के रूप में चुना था.
  • दक्षिणी अमेरिकी देशों में जुलाई महीने को पाक माना जाता है, इसलिए वहां जुलाई के आखिर में फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है.

फ्रेंडशिप डे से जुड़ी कहानियां

कहा जाता है कि साल 1930 में जोएस हॉल नाम के एक व्यापारी ने इस दिन की शुरुआत की थी. उसने सभी लोगों के लिए एक ऐसा दिन रखा, जब दो दोस्त आपस में एक-दूसरे को कार्ड देते हुए इस दिन को सेलिब्रेट कर सकें. इसके लिए उसने अगस्त महीने की 2 तारीख को चुना. कहा जाता है कि आगे चलकर यूरोप और एशिया के कई देशों ने इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए फ्रेंडशिप डे मनाने का फैसला किया.

फ्रेंडशिप डे से जुड़ी दूसरी कहानी के अनुसार, 20 जुलाई 1958 को डॉक्टर रमन आर्टिमियो ने एक डिनर पार्टी के दौरान अपने दोस्तों के सामने फ्रेंडशिप डे मनाने का विचार रखा. इसके बाद विश्व में फ्रेंडशिप डे मनाने की परंपरा पर ध्यान दिया गया.