Eid Mubarak 2019 Wishes And Messages: भेजें ये शानदार WhatsApp Stickers, SMS, HD Wallpapers, Facebook Greetings और हर किसी को दें ईद की मुबारकबाद
ईद मुबारक 2019 (Photo Credits: File Image)

Eid ul-Fitr 2019 EID Mubarak Wishes: रमजान (Ramzan) के पाक महीने में करीब 30 दिन तक रोजा रखने के बाद ईद (Eid) का जश्न मनाया जाएगा. रोजेदार चांद का दीदार करने के बाद ईद (Ramzan Eid) का जश्न मनाएंगे और रमजान के पाक महीने को अलविदा कहेंगे. खुशियों के त्योहार ईद को मनाने के लिए लोग जोरों-शोरों से तैयारियां कर रहे हैं और लोगों में खासा उत्साह नजर आ रहा है. दरअसल, दुनियाभर के मुसलमान रमजान के महीने में पूरे एक महीने तक रोजा रखते हैं और अल्लाह की इबादत करते हैं. इसके बाद ईद-उल-फितर (Eid Ul Fitr) के दिन लोग सारे गिले-शिकवे भुलाकर एक-दूसरे को गले लगाते हैं और ईद की मुबारकबाद (EID Mubarak Wishes) देते हैं.

इस बेहद मुबारक मौके पर अगर आप भी अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और खास लोगों को ईद की मुबारकबाद सोशल मीडिया के जरिए खास अंदाज में देना चाहते हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ शानदार WhatsApp Stickers, SMS, HD Wallpapers और Facebook Greetings जिन्हें भेजकर आप ईद मुबारक (EID Mubarak Wishes) कह सकते हैं.

1- ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशियां,

ईद मिटा देती है इंसानों में सारी दूरियां,

ईद है खुदा का एक नायाब तबारोक,

इसलिए कहते हैं ईद मुबारक.

ईद मुबारक ! यह भी पढ़ें: Shab-e-Qadr 2019: जानिए शब-ए-कद्र की रात की फजीलत और महत्व

ईद मुबारक 2019 (Photo Credits: File Image)

2- ऐ चांद उनको मेरा ये पैगाम कहना,

खुशी का दिन और हंसी की शाम कहना,

जब भी देखें वो तुझे,

मेरी तरफ से उनको ईद मुबारक कहना.

ईद मुबारक !

ईद मुबारक 2019 (Photo Credits: File Image)

3- चुपके से चांद की रौशनी छू जाए आपको,

धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको,

दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से,

हमारी दुआ है इस ईद वो मिल जाए आपको.

ईद मुबारक !

ईद मुबारक 2019 (Photo Credits: File Image)

4- हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा,

मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदा,

फना हो लब्ज-ए-गम यही है दुआ,

बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा,

ईद मुबारक !

ईद मुबारक 2019 (Photo Credits: File Image)

5- रात को नया चांद मुबारक,

चांद को चांदनी मुबारक,

फलक को सितारे मुबारक,

सितारों को बुलंदी मुबारक,

आपको हमारी तरफ से ईद मुबारक...

ईद मुबारक ! यह भी पढ़ें: Alvida Ramadan 2019: बहुत खास है अलविदा रोजे की नमाज, जानें इसका महत्त्व

ईद मुबारक 2019 (Photo Credits: File Image)

6- रमजान में ना मिल सके,

ईद में नजरे ही मिला लूं,

हाथ मिलाने से क्या होगा,

सीधा गले से लगा लूं.

ईद मुबारक !

ईद मुबारक 2019 (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि रमजान (Ramzan) इस्लामी कैलेंडर (Islam Calendar) का नौवां महीना होता है. इस पाक महीने में दुनिया भर के मुसलमान 30 दिनों तक सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक रोजा रखते हैं. कहा जाता है रमजान में अल्लाह जन्नत के दरवाजे अपने बंदों के लिए खोल देते हैं, जहां उनकी हर दुआ कुबूल की जाती है.