माहे रमजान खत्म होने को है, आज शुक्रवार 31 मई को अलविदा रोजे की नमाज पढ़ी जा रही है, लोग मस्जिदों में भारी संख्या में आकर नमाज पढ़ रहे हैं. मस्जिदों में लोगों को नमाज पढ़ने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. आज के दिन अलविदा नमाज के लिए मस्जिदों में एक दिन पहले ही सारी तैयारियां कर ली गई. मस्जिदों को बहुत ही अच्छी तरह से सजाया गया है. अलविदा नमाज का इंतजार लोगो को बड़ी ही बेसब्री से होता है. रमजान के आखिरी रोजे की नमाज पढ़ने से सभी दुआएं कबूल होती हैं. इस दिन अल्लाह रोजेदारों पर रहमतों की बारिश करता है. रमजान के आखिरी जुमे की नमाज के लिए लोग भारी संख्या में एक जगह जमा होकर नमाज अदा करते हैं, जिससे भाईचारा बढ़ता है.
रमजान महीने में जुमे की चार नमाज पढ़ी जाती है, रमजान के आखिरी जुमे की नमाज के बाद रमजान खत्म हो जाता है. आखिरी जुमे की नमाज को अलविदा नमाज कहा जाता है. अलविदा रमजान से ईद 4 से 5 दिन ही रह जाती है. इस बार ईद चांद दिखने के बाद 5 या 6 जून को मनाई जा सकती है.
यह भी पढ़ें: Ramzan Chand 2019: आर्थिक राजधानी मुंबई में चांद के दीदार के साथ हुआ माहे रमजान का आगाज
ऐसा कहा जाता है कि अल्लाह ने शुक्रवार को ही लोगों को बनाया था, इस दिन अल्लाह की इबादत और उनका शुक्रियादा किया जाता है. जुमे के दिन पाक मन से नमाज पढ़ने पर सारी मन्नतें पूरी होती है. इसलिए जुमे की नमाज हर कोई पढ़ता है.