नई दिल्ली: रमजान (Ramzan) के पवित्र महीने का आगाज होने वाला है. रमजान की तारीखों का पता लगाने के लिए जम्मू-कश्मीर और केरल के सभी क्षेत्रों में चांद के दीदार का कल यानि 24 अप्रैल को प्रयास किया जाएगा. उत्तर प्रदेश के बरेली में स्थित दरगाह आला हजरत (Aala Hazrat) स्थित मरकजी रुयते हिलाल कमेटी ने माह-ए-रमज़ान के चांद की पुष्टी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.
अर्धचंद्राकार को देखने की गवाही तभी मानी जाएगी जब व्यक्ति खुद आकर लिखित में पुष्टी करेगा. जबकि हेल्पलाइन के तौर पर 8126500700 (सलमान मिया), 9411090486 (मुफ्ती अब्दुर रहीम निश्तर फारूकी), 9119016368 (गुलाम मुर्तजा), 9548291535 (कारी काजिम), 98088008 (मौलाना सैय्यद अजीमुद्दीन) नंबरों की जारी किया गया है. शाही इमाम ने रमजान के दौरान मुसलमानों से घरों में ही इबादत करने की अपील की
इस बीच, लखनऊ स्थित इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने भी एक और हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, जहाँ मुसलमान कोविड-19 (COVID -19) लॉकडाउन के बीच रमजान से संबंधित अपने प्रश्न पूछ सकते हैं. संगठन के प्रमुख, मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महाली ने इन हेल्पलाइन नंबरों की जारी किया- 415023970, 9335929670, 9415102947, 7007705774, 914042767. जबकि शीर्ष मौलवी ने मुसलमानों से अपील की है कि वे केंद्र सरकार द्वारा दिए लॉकडाउन संबंधी निर्देशों का सख्ती से पालन करें. Ramzan 2020: शुरू हो रहा है रहमतों-बरकतों का रमजान माह, रोजा रखने वाले रखें इन बातों का खास ख्याल
उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस महामारी के चलते पहले ही मुस्लिम धर्मगुरुओं ने सभी से रमजान के समय अपने घरों में रहकर नमाज अदा करने की अपील की है. रमजान के पाक महीने में मुस्लिम भाई 29 या 30 दिन रोजे रखते हैं. साथ ही पांच वक्त की नमाज पढ़ते हैं.