नई दिल्ली: इस्लामी पवित्र महीना यानि रमजान (Ramzan) 24 अप्रैल से केरल (Kerala) और कर्नाटक (Karnataka) में शुरू हो जाएगा. दोनों ही राज्यों में गुरुवार को चांद देखा (Moon Sighting) गया है. न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक देश में पहली बार केरल के कोझिकोड (Kozhikode) के कप्पड़ (Kappad) में चांद का दीदार हुआ. उसके बाद कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ (Dakshina Kannada) और उडुपी (Udupi) जिलों में चांद देखा गया.
चांद के दीदार के साथ ही रमजान का पाक महिना शुरू हो गया. अब मस्जिदों में तरावीह शुरू हो जाएगी और फिर मुस्लिम समाज रोजे रखना शुरू करेगा. रोजे के दौरान सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त के बीच कुछ भी खाने-पीने की मनाही होती है. रोजे के दौरान सुबह सूर्योदय से पहले उठकर रोजेदार पौष्टिक चीजें खातें है, जिसे सहरी कहते हैं और फिर करीब 16 घंटे तक बिना कुछ खाए-पिए सूर्यास्त के बाद इफ्तारी करके रोजा खोलते हैं. रमजान के पुरे महीने रोजे रखने के बाद 1 शवाल को ईद-उल-फित्र मनाई जाती है. रमजान 2020: चांद के दीदार की पुष्टी के लिए बरेली स्थित दरगाह आला हजरत ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
Month of Ramzan to be observed from tomorrow in Kerala. The moon was sighted at Kappad in Kozhikode.
— ANI (@ANI) April 23, 2020
कोरोना वायरस की महामारी के साये के बीच देशभर में मुस्लिम समुदाय के लोग पूरे उत्साह के साथ रमजान की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं. हालांकि कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के चलते लोग पारंपरिक तौर पर मस्जिदों में नमाज नहीं अदा पाने को लेकर थोड़ा निराश हैं.
Month of Ramzan to be observed from tomorrow in Karnataka. The moon was sighted at Dakshina Kannada and Udupi districts today.
— ANI (@ANI) April 23, 2020
वहीं, मुस्लिम धर्मगुरु और संस्थाएं लगातार घोषणा कर रही हैं कि रमजान के महीने में भी सरकार के दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करें और पांच वक्त की नमाज और तरावीह अदा करने के लिए मस्जिदों में एकत्र नहीं हों. साथ ही घरों में ही इबादत करें और सामाजिक मेल-मिलाप से दूरी बरकरार रखें. कई राज्यों में तो रमजान की तारीख की पुष्टी समेत सभी जानकारियों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है.