तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने सभी मुस्लिम भाइयों को ईद की मुबारकबाद दी है. सीएम ने अनुशासन, भाईचारे, पवित्रता और आध्यात्मिकता की भावना के साथ सभी को अपने परिवारों के साथ ईद मनाने की कामना की है.
ईद पर एक साथ नजर आए सलमान और आमिर खान, फोटो शेयर कर दिया मुबारकबाद
Chand Mubarak 🌙 pic.twitter.com/bb9RIJEJkf— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) April 21, 2023
रमजान के आखिरी दिन भारत के कई हिस्सों में ईद का चांद दिखा, जिसके बाद अब शनिवार को ईद मनाई जाएगी. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और पीएम मोदी ने भी देशवासियों को ईद-उल-फित्र की शुभकामनाएं दी हैं.
- भारत-22 अप्रैल 2023
- पाकिस्तान- 22 अप्रैल 2023
- बांग्लादेश- 22 अप्रैल 2023
- सऊदी अरब-21 अप्रैल 2023
- संयुक्त अरब अमीरात-21 अप्रैल 2023
- कतर-21 अप्रैल 2023
- अल्जीरिया-21 अप्रैल 2023
- बहरीन-21 अप्रैल 2023
- मिस्र-21 अप्रैल 2023
- इराक-21 अप्रैल 2023
- जॉर्डन-21 अप्रैल 2023
- कुवैत-21 अप्रैल 2023
- लेबनान-21 अप्रैल 2023
- सूडान-21 अप्रैल 2023
दिल्ली के सीएमअरविंद केजरीवाल ने ईद-उल-फितर की मुबारकबाद दी
समस्त देशवासियों को ईद-उल-फितर की तहेदिल से ढेर सारी मुबारकबाद! ईद का त्योहार अपने प्यारे मुल्क में हर तरफ अमन, भाईचारा और खुशहाली का पैगाम लेकर आए! हमारा भारत नंबर-वन मुल्क बने!— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 21, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईद-उल-फितर की पूर्वसंध्या पर शुक्रवार को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को मुबारकबाद दी. मोदी ने इस मौके पर दुनियाभर में लोगों के लिए शांति, सौहार्द, सेहत और प्रसन्नता की कामना की.मोदी ने हसीना की तारीफ करते हुए कहा कि उनके व्यक्तिगत प्रयासों के परिणामस्वरूप भारत और बांग्लादेश के बीच बहुपक्षीय साझेदारी आधारित संबंध दुनिया में ‘पड़ोसी देशों के रिश्तों के लिए आदर्श’ बन गये हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने ईद की मुबारकबाद दी है. उन्होंने ट्वीट कर संयुक्त राज्य अमेरिका और दुनिया भर में ईद-उल-फितर मना रहे मुसलमानों को बधाई दी.
As the month of Ramadan comes to a close, Jill and I send our warmest greetings to Muslims celebrating Eid al-Fitr in the United States and across the world.
We wish you a joyous holiday filled with community and compassion. Eid Mubarak! pic.twitter.com/uha0qdg85o— President Biden (@POTUS) April 21, 2023
जमात उलेमा ए हिन्द का ऐलान, कल देशभर में पढ़ी जाएगी ईद की नमाज
#EidMubarak#Eid2023 #EidUlFitr pic.twitter.com/jbiTpkQTrV— Jamiat Ulama-i-Hind (@JamiatUlama_in) April 21, 2023
देश में शुक्रवार की शाम को ईद का चांद नजर आया. अब शनिवार (22 अप्रैल) को ईद मनाई जाएगी. रांची, गुवाहाटी, हैदराबाद, लखनऊ में चांद नजर आया है. लखनऊ से शिया चांद कमेटी ने चांद के दिखने का एलान किया है.
हिलाल कमेटी की बैठक में फैसला, कल सुबह प्रदेश भर में अदा की जाएगी ईद उल फितर की नमाज, दिल्ली रोड स्थित ईदगाह में 8:15 पर होगी नमाज, हिलाल कमेटी के चीफ काजी खालीद उस्मानी ने दी जानकारी.
Eid 2023 Moon Sighting In India Live Updates: 20 अप्रैल को अरब देशों में शव्वाल का चांद (Shawwal Crescent Moon Sighted) देखा गया. वहां 21 अप्रैल को ही यानी आज ईद का त्योहार (Eid al-Fitr 2023) मनाया जा रहा है. भारत में आज चांद देखा जाएगा (Today's Eid Moon Sighting In India) और 22 अप्रैल को ईद मनाई जाएगी. (Eid will be celebrated on 22 April) आज चांद के दीदार को लेकर रोजेदारों में बड़ी उत्सुकता देखी जा रही है और रोजेदार रमजान के आखिरी जुमे की नमाज अदा करते हुए अल्लाह से दुआएं कर रहे हैं कि उनके जाने अनजाने गुनाहों को माफ करे और उनकी इबादत को कुबूल करें.
आज चांद का दीदार चंद्रास्त से कुछ समय पहले हो सकता है. चांद का 1.6 प्रतिशत भाग ही आसमान में नजर आएगा. आज भारत में रोजे का 29 वां दिन है. यहां रोजा खाड़ी देशों से एक दिन बाद शुरू हुआ था. इसलिए यहां खाड़ी देशों से एक दिन बाद भारत में ईद मनाए जाने की उम्मीद जताई जा रही है.
इस्लामिक चंद्र कैलेंडर में दसवां माह शव्वल का होता है और 10वें माह के पहले दिन दुनिया भर में ईद का त्योहार मनाया जाता है. ईद एक मुस्लिम त्योहार है जो रमजान के पवित्र महीने के अंत का प्रतीक है. रमजान के महीने के दौरान, मुसलमान सुबह से शाम तक रोजा रखते हैं. ईद एक खुशी का अवसर है जो दुनिया भर के मुसलमानों द्वारा बड़े उत्साह और ऊर्जा के साथ मनाया जाता है. यह इस्लामी संस्कृति और परंपरा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है.
ईद उल फितर के दिन सभी लोग ईदगाह जाते हैं और यहां नमाज अदा की जाती है, जिसे सलात अल फज्र कहा जाता है. इसके बाद ईद की बधाइयां दी जाती हैं. नमाज अदा करने के बाद जकात अल फित्र को अनिवार्य बताया गया है. जकात यानी दान देना हर मुसलमान का फर्ज है.
मुस्लिम समुदाय के लोग साल भर में अपनी संपत्ति का कुछ हिस्सा बचाते हैं और ईद पर उसे गरीबों व जरूरतमंदों को दान में दे देते हैं. ईद के मौके पर खास दावत तैयार की जाती है, जिसमें मीठा खाना शामिल होता है.