Diwali 2023 Office Bay Decoration Ideas: अंधकार पर रोशनी की विजय के पांच दिवसीय पर्व दिवाली (Diwali) को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिलता है. दीयों से जगमगाते इस त्योहार को लोग पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाना पसंद करते हैं. दिवाली बहुत सारे अनुष्ठानों के साथ पांच दिवसीय त्योहार है, इस दौरान पूरा घर रोशनी (Lights), दीयों (Diyas) और मोमबत्तियों (Candles) से जगमगाता है. इस साल दीपावली (Deepavali) यानी लक्ष्मी पूजन (Lakshmi Pujan) का पर्व 12 नवंबर 2023 को मनाया जाएगा. ऐसे में दिवाली के अवसर पर लोग हाउस पार्टी, ऑफिस पार्टी इत्यादि का आयोजन करना पसंद करते हैं. ऐसी पार्टियों में लोग अपने सहयोगियों, दोस्तों-करीबियों के साथ मिलकर दिवाली का जश्न मनाते हैं. इस अवसर पर लोग गिफ्ट्स का आदान प्रदान करते हैं और ऑफिसों में भी खास डेकोरेशन (Office Bat Decoration) किया जाता है. ऐसे में हम तोरण (Toran) से लेकर रंग-बिरंगी लाइट्स (Colourful Lights), तक इन चीजों से दिवाली सेलिब्रेशन (Diwali Celebration) के लिए खूबसूरती से अपने ऑफिस को खास तरीके से सजा सकते हैं.
कागज लालटेन
लालटेन दिवाली की सजावट में एक विशेष स्पर्श जोड़ते हैं, ऐसे में आप अपनी टीम के साथ मिलकर कागज के लालटेन बनाकर अपने दफ्तर को रोशन कर सकते हैं. इसके अलावा आप कई रंगों के चाइनीज लालटेन के इस्तेमाल से पूरे ऑफिस को रोशन कर सकते हैं. यह भी पढ़ें: Diwali 2023: दीपावली पर बनाएं कुछ खास एवं कुछ पारंपरिक व्यंजन! जो स्वादिष्ट के साथ सेहतमंद भी हैं!
बोतल में लाइट्स
आप दिवाली पर अपने ऑफिस को बोतल में लाइट्स का इस्तेमाल करके रोशन कर सकते हैं. अपने डेस्क को आप बोतल में रंग-बिरंगी लाइट्स के जरिए खास तरीके से डेकोरेशन करके दिवाली को खास अंदाज में सेलिब्रेट कर सकते हैं.
दिवाली तोरण
तोरण को दिवाली के अवसर पर दरवाजों या दीवारों के ऊपर लटका कर डेकोरेशन किया जाता है. तोरण लगाना पर्व की शुभता को बढ़ाता है. इन्हें फूलों, पत्तियों, मोतियों, धागों और कई अन्य वस्तुओं से बनाया जा सकता है. इसके लिए चमकीले रंगों का उपयोग किया जाता है जो घर के प्रवेश द्वार और दीवारों को रोशन कर देते हैं.
खूबसूरत रंगोली
किसी भी उत्सव को रंगोली के बिना अधूरा माना जाता है और दिवाली समारोह में निश्चित रूप से कार्यालय के प्रवेश द्वार को सजाने के लिए लोग खूबसूरत रंगोली बनाते हैं. रंगोली को रंगीन रंगों, फूलों या अन्य वस्तुओं से बनाया जा सकता है.
दीये और कैंडल्स
दिवाली रोशनी, दीयो और मोमबत्तियों का खास पर्व है, जिनसे घर और दफ्तर के कोने-कोने को रोशन किया जाता है. हालांकि आग के खतरे से बचाने के लिए दीयों और मोमबत्तियों को सावधानी से कार्यालय में रखा जाना चाहिए.
खूबसूरत फूल
आप ताजे फूलों के साथ फूलदान लाकर अपने कार्यस्थल को सजा सकते हैं, इसे आप रंग-बिरंगी लाइटों के साथ आकर्षक भी बना सकते हैं. आप इन फूलों से ऑफिस के अन्य क्षेत्रों को भी सजाकर अपने ऑफिस की सुंदरता को बढ़ा सकते हैं. यह भी पढ़ें: Diwali 2023 Special Recipes: मिक्स फ्रूट्स श्रीखंड से लेकर मैसूर पाक तक, इस दिवाली पर बनाएं पारंपरिक मिठाइयां
बहरहाल, दिवाली का उत्सव केवल घरों तक ही सीमित नहीं है, क्योंकि अधिकांश लोग अपना ज्यादातर समय दफ्तरों में बिताते हैं. ऐसे में दिवाली के उत्सव को मनाने के लिए डेस्क और पूरे कार्यालय को खास तरीके से सजाया जाता है, जहां कर्मचारी मिलकर दिवाली उत्सव को धूमधाम से मनाते हैं.