Diwali 2021 Date & Schedule: धनतेरस से लेकर लक्ष्मी पूजन और भाईदूज तक, देखें पांच दिवसीय दिवाली उत्सव की महत्वपूर्ण तिथियों की पूरी लिस्ट
दिवाली 2021 (Photo Credits: File Image)

Diwali 2021 Date & Schedule: हिंदू धर्म में साल भर में वैसे तो कई त्योहार मनाए जाते हैं, लेकिन पांच दिवसीय दिवाली उत्सव का खास महत्व बताया जाता है. पांच दिवसीय दिवाली उत्सव के दौरान हर दिन एक विशेष पर्व को समर्पित होता है. इस उत्सव का सबसे मुख्य पर्व दीपावली यानी लक्ष्मी पूजन हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक मास की अमावस्या तिथि को मनाया जाता है, जबकि अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार, यह तिथि अक्टूबर या नवंबर महीने में पड़ती है. अंधकार पर प्रकाश और बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक दिवाली उत्सव के दौरान धनतेरस (Dhanteras), नरक चतुर्दशी (Narak Charurdashi), लक्ष्मी पूजन (Lakshmi Pujan), गोवर्धन पूजा (Govardhan Puja) और भाईदूज (Bhai Dooj) जैसे त्योहार मनाए जाते हैं. इस साल पांच दिवसीय दिवाली उत्सव को 2 नवंबर 2021 से 6 नवंबर 2021 तक मनाया जाएगा.

कहा जाता है कि दिवाली पर मां लक्ष्मी अपने भक्तों के घर आती हैं, इसलिए उनके स्वागत में कई दिन पहले से ही घरों की साफ-सफाई की जाती है. घर-आंगन को रंग-बिरंगी लाइटों और रंगोली के डिजाइन से सजाया जाता है. दीयों से पूरे घर को रौशन किया जाता है और कई तरह के स्वादिष्ट पकवान बनाए जाते हैं, साथ ही जमकर आतिशबाजी की जाती है. चलिए एक नजर डालते हैं धनतेरस से लेकर लक्ष्मी पूजन और भाईदूज तक, पांच दिवसीय दिवाली उत्सव की महत्वपूर्ण तिथियों की पूरी लिस्ट पर… यह भी पढ़ें: Lakshmi Puja 2021: दिवाली के दिन इस मुहूर्त में करें लक्ष्मी पूजन, जानें पूजा विधि और महत्व

दिवाली की महत्वपूर्ण तिथियां और पूरा शेड्यूल

धनतेरस- 02 नवंबर 2021, मंगलवार

छोटी दिवाली- 03 नवंबर 2021, बुधवार

लक्ष्मी पूजन- 04 नवंबर 2021, गुरुवार

गोवर्धन पूजा- 05 नवंबर 2021, शुक्रवार

भाईदूज- 06 नवंबर 2021, शनिवार

पहला दिन- धनतेरस

इस साल धनतेरस का पर्व 2 नवंबर 2021 को मनाया जाएगा, जो पांच दिवसीय दिवाली उत्सव का पहला दिन है. धनतेरस के दिन धन्वंतरि जयंती भी मनाई जाती है. इस दिन नए बर्तन या गहनों की खरीददारी करना काफी शुभ माना जाता है. यह भी पढ़ें: Dhanteras 2021: कब है धनतेरस? जानें इस महापर्व का महात्म्य! पूजा विधान एवं पूजा तथा खरीदारी का शुभ मुहूर्त!

दूसरा दिन- छोटी दिवाली

छोटी दिवाली यानी नरक चतुर्दशी का त्योहार इस साल 3 नवंबर 2021 को मनाया जाएगा. कहा जाता है कि इसी दिन भगवान श्रीकृष्ण ने नरकासुर नाम के असुर का संहार किया था, इसलिए इस पर्व को मनाया जाता है. यह पांच दिवसीय दिवाली उत्सव का दूसरा दिन है.

तीसरा दिन- लक्ष्मी पूजन

पांच दिवसीय दिवाली उत्सव का सबसे महत्वपूर्ण पर्व दीपावली यानी लक्ष्मी पूजन इस साल 4 नवंबर 2021 को है. इस दिन पूजा करने का सबसे शुभ मुहूर्त शाम 6:09 बजे से रात 8:04 बजे तक है. इस दिन धन की देवी लक्ष्मी की विधिवत पूजा की जाती है और मिट्टी के दीयों से पूरे घर को रौशन किया जाता है.

चौथा दिन- गोवर्धन पूजा

पांच दिवसीय दिवाली उत्सव के मुख्य पर्व लक्ष्मी पूजन के अगले दिन यानी 5 नवंबर 2021 को गोवर्धन पूजा का त्योहार मनाया जाएगा. इस दिन गोवर्धन पर्वत की पूजा की जाती है और उन्हें तरह-तरह के स्वादिष्ट पकवानों का भोग अर्पित किया जाता है. कई जगहों पर इस दिन पड़वा मनाया जाता है और इस दिन व्यवसाय के लिए नए बही-खाते खोलना शुभ माना जाता है. यह भी पढ़ें: Choti Diwali 2021: कब है छोटी दीवाली? जानें इसका महत्व, पूजा विधि एवं शुभ मुहूर्त

पांचवां दिन- भाईदूज

दिवाली उत्सव का आखिरी पर्व यानी भाईदूज इस साल 6 नवंबर 2021 को मनाया जाएगा. यह उत्सव भाई-बहनों के प्यार भरे रिश्ते को समर्पित है. इस दिन बहनें अपने भाईयों को तिलक लगाती हैं और उन्हें भोजन कराती हैं. इसके साथ ही वो अपने भाइयों की लंबी उम्र, अच्छी सेहत और खुशहाल जीवन की कामना करती हैं.

बहरहाल, हमें उम्मीद है कि पांच दिवसीय दिवाली उत्सव के दौरान मनाए जाने वाले पांच अलग-अलग पर्वों की तिथियों और उनके महत्व से जुड़ी ये जानकारी आपके लिए मददगार साबित होगी और आप अपने परिवार के साथ इस पर्व का पूरा आनंद ले सकेंगे. अंधकार पर प्रकाश की जीत का यह पर्व आप सभी के जीवन को खुशियों से भर दे. आप सभी को दिवाली की ढेरों शुभकामनाएं.