Dhanteras 2019 Wishes And Messages: धनतेरस के खास मौके पर प्रियजनों को भेजें  ये प्यारे हिंदी WhatsApp Status, Facebook Greetings, SMS, GIF, Wallpapers और दें शुभकामनाएं
हैप्पी धनतेरस 2019 (Photo Credits: File Image)

Dhanteras 2019 Wishes And Messages In Hindi: इस साल धनतेरस (Dhanteras) का पर्व 25 अक्टूबर 2019 को मनाया जा रहा है. माना जाता है कि कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को भगवान धन्वंतरि (Bhagwan Dhanvantari) का समुद्र मंथन के दौरान प्राकट्य हुआ था, इसलिए इस दिवस को धनतेरस या धनत्रयोदशी के नाम से जाना जाता है. धनतेरस के साथ ही पांच दिनों के दिवाली उत्सव (Diwali Festival) की शुरुआत हो जाती है. इस दिन धन की देवी लक्ष्मी, धन के देवता कुबेर, भगवान धन्वंतरि, मृत्यु के देवता यमराज की पूजा की जाती है. इसके अलावा धनतेरस के दिन सोने-चांदी के आभूषण और धातुओं के बर्तन खरीदे जाते हैं. माना जाता है कि इस दिन सोना-चांदी या बर्तन खरीदने से धन-संपत्ति में बढ़ोत्तरी होती है.

दीपावली यानी लक्ष्मी पूजन से दो दिन पहले मनाए जानेवाले धनतेरस के पर्व पर लोग एक-दूसरे को शुभकामनाएं भी देते हैं. आप भी धनतेरस के शुभ अवसर पर इन प्यारे वॉट्सऐप स्टेटस, फेसबुक ग्रीटिंग्स, एसएमएस, वॉलपेपर्स और जीआईएफ (Dhanteras Wishes And Messages) के जरिए अपने प्रियजनों को इस पर्व की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

1- आपके घर में धन की बरसात हो,

माता लक्ष्मी का वास हो,

संकटों का नाश हो,

सुख-शांति का वास हो.

धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं यह भी पढ़ें: Happy Dhanteras 2019 Wishes: धनतेरस के शुभ अवसर पर इन हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Messages, Greetings, GIF, Wallpapers और SMS के जरिए अपने दोस्तों व रिश्तेदारों को दें शुभकामनाएं

हैप्पी धनतेरस 2019 (Photo Credits: File Image)

2- धन-धान्य भरी है धनतेरस,

धनतेरस का दिन है बड़ा ही मुबारक,

माता लक्ष्मी है इस दिन की संचालक,

आओ मिलकर करें उनका पूजन,

जो हैं जीवन की उद्धारक.

धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं

हैप्पी धनतेरस 2019 (Photo Credits: File Image)

3- सोने का रथ, चांदी की पालकी,

बैठकर जिसमें, माता लक्ष्मी हैं आई.

देने आपके परिवार को धनतेरस की बधाई.

धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं

हैप्पी धनतेरस 2019 (Photo Credits: File Image)

4- इन दीपों से रोशन आपका जहान हो,

पूरा आपका हर एक अरमान हो,

माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहे आप पर,

धनतेरस आपके लिए बहुत भाग्यवान हो,

धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं

हैप्पी धनतेरस 2019 (Photo Credits: File Image)

5- मां लक्ष्मी का नूर आप पर बरसे,

हर कोई आपसे लोन लेने को तरसे,

भगवान आपको दे इतना धन,

कि आप चिल्लर को तरसे.

धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं यह भी पढ़ें: Happy Dhanteras 2019 Wishes: धनतेरस के शुभ अवसर पर इन हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Messages, Greetings, GIF, Wallpapers और SMS के जरिए अपने दोस्तों व रिश्तेदारों को दें शुभकामनाएं

हैप्पी धनतेरस 2019 (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि धनतेरस के दिन शुभ मुहूर्त में देवी लक्ष्मी और कुबेर की पूजा करना फलदायी होता है. इसके अलावा इस दिन मृत्यु के देवता यमराज के निमित्त दीपदान करना चाहिए. माना जाता है कि इस दिन दीपदान करने से व्यक्ति को यम का भय नहीं रहता है. इस दिन चांदी, सोना, तांबा, कांसा, पीतल और झाडू की खरीदारी की जाती है. मान्यता है कि इस दिन इन चीजों को खरीदने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है.