Chhath Puja 2024 Messages: हैप्पी छठ पूजा! दोस्तों-रिश्तेदारों संग शेयर करें ये हिंदी WhatsApp Wishes, Quotes, GIF Greetings और HD Images
छठ पूजा 2024 (Photo Credits: File Image)

Chhath Puja 2024 Messages in Hindi: हर साल छठ पूजा (Chhath Puja) दिवाली (Diwali) के छह दिन बाद की जाती है, जिसका हिंदू धर्म में विशेष महत्व बताया जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष षष्ठी तिथि को छठ पूजा का मुख्य पर्व मनाया जाता है और यह तिथि इस साल 7 नवंबर 2024 को है. वैसे तो छठ पूजा महापर्व की शुरुआत कार्तिक शुक्ल चतुर्थी को नहाय खाय (Nahay Khay) के साथ होती है और समापन कार्तिक शुक्ल सप्तमी को ऊषा अर्घ्य के साथ होता है. नहाय-खाय और खरना के बाद तीसरे दिन छठ पूजा का सबसे मुख्य पर्व होता है. इस दिन शाम को डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है, जिसे संध्या अर्घ्य कहा जाता है. चौथे दिन सुबह के समय उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है, जिसे ऊषा अर्घ्य कहा जाता है.

छठ पूजा के दिन व्रती बांस के सूप में फल, गन्ना, चावल के लड्डू, ठेकुआ सहित कई अन्य पूजन सामग्रियों को रखकर पानी में खड़े होकर सूर्य देव को अर्घ्य देते हैं. इस दौरान छठ मैया और सूर्य देव के गीत गाए जाते हैं, साथ ही शुभकामना संदेशों का आदान-प्रदान किया जाता है. ऐसे में इस बेहद खास अवसर पर आप इन हिंदी मैसेजेस, वॉट्सऐप विशेज, कोट्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स और एचडी इमेजेस के जरिए हैप्पी छठ पूजा कह सकते हैं.

1- मंदिर की घंटी, आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली,
जिंदगी में आए खुशियों की बहार,
आपको मुबारक हो छठ का त्योहार.
हैप्पी छठ पूजा

छठ पूजा 2024 (Photo Credits: File Image)

2- खुशियों का त्योहार आया है,
सूर्य देव से सब जगमगाया है,
खेत खलिहान धन और धान,
यूं ही बनी रहे हमारी शान.
हैप्पी छठ पूजा

नदी के किनारे सूरज की लाली,
जिंदगी में आए खुशियों की बहार,
आपको मुबारक हो छठ का त्योहार.
हैप्पी छठ पूजा

छठ पूजा 2024 (Photo Credits: File Image)

2- खुशियों का त्योहार आया है,
सूर्य देव से सब जगमगाया है,
खेत खलिहान धन और धान,
यूं ही बनी रहे हमारी शान.
हैप्पी छठ पूजा

छठ पूजा 2024 (Photo Credits: File Image)

3- गेहूं का ठेकुआ, चावल के लड्डू
खीर, अन्नानास, नींबू और कद्दू,
छठी मैया करें हर मुराद पूरी,
बांटे घर-घर लड्डू…
जय छठी मैया, शुभ छठ पूजा!
हैप्पी छठ पूजा

छठ पूजा 2024 (Photo Credits: File Image)

4- सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार,
आनेवाला हर दिन लाए खुशियों का त्योहार,
इस उम्मीद के साथ आओ भुलाकर सारे गम,
छठ पूजा का हम सब करें वेलकम.
हैप्पी छठ पूजा

छठ पूजा 2024 (Photo Credits: File Image)

5- छठ पूजा आए बनकर उजाला,
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला,
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला.
हैप्पी छठ पूजा

छठ पूजा 2024 (Photo Credits: File Image)

छठ पूजा महापर्व से जुड़ी प्रचलित कथा के अनुसार, सबसे पहले भगवान राम और माता सीता ने छठ पूजा के व्रत को किया था. मर्यादापुरुषोत्तम भगवान श्रीराम सूर्यवंशी थे और सूर्य देव उनके कुल देवता थे. कहा जाता है कि चौदह वर्षों के वनवास को पूर्ण करने के बाद जब भगवान राम अयोध्या वापस लौटे थे, तब उन्होंने कार्तिक शुक्ल पष्ठी को व्रत रखकर सरयू नदी के तट पर डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया था, तभी से छठ पूजा की यह परंपरा शुरु हुई है. छठ पूजा के पर्व को बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और नेपाल के तराई वाले क्षेत्रों में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है.