Bakrid 2020 Gift Ideas: कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के प्रकोप के बीच इस साल बकरीद (Bakrid) का त्योहार 1 अगस्त को मनाया जाएगा. बकरीद को ईद-उल-अजहा (Eid-ul-Adha), बकरा ईद (Bakra Eid) या कुर्बानी ईद (Qurbani Eid) के नाम से भी जाना जाता है. रमजान ईद की तरह ही बकरीद का भी इस्लाम धर्म में खास महत्व बताया जाता है. इस दिन इस्लाम धर्म के लोग मस्जिदों में नमाज अदा करने के बाद अल्लाह की इबादत में बकरों (Goats) की कुर्बानी देते हैं और उसके गोश्त को तीन भागों में विभाजित कर बांटा जाता है. इस साल कोरोना संकट के कारण ईद-उल-अजहा की रौनक थोड़ी फीकी जरूर पड़ गई है, लेकिन इसका मतलब यह कतई नहीं है कि आप अपने परिवार और प्रियजनों के साथ इस पर्व का लुत्फ नहीं उठा सकते हैं.
बकरीद के इस बेहद खास अवसर पर ईदी के तौर पर लोग अपने प्रियजनों को उपहार भी देते हैं. अगर आप अभी तक उपहार को लेकर कुछ भी तय नहीं कर पाएं हैं तो घबराने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि हम आपके लिए लेकर आए हैं बकरीद के लास्ट मिनट गिफ्ट आइडियाज, जिनकी आप मदद ले सकते हैं. पेश है पुस्तकों (Books) से लेकर डीआईवाई ईद कार्ड (DIY Eid Card) तक, ईद के बेहतरीन गिफ्ट (Bakrid Gift Ideas) जो ईद-उल-अजहा की खुशियों को दोगुनी करने में मदद कर सकते हैं. यह भी पढ़ें: Bakrid 2020 Latest Mehndi Designs Photos and Video: बकरीद पर अपने हाथों में रचाएं खूबसूरत मेहंदी, देखें ईद-उल-अजहा के लिए लेटेस्ट, मनमोहक व आसान डिजाइन्स
ईदी
अगर आपके पास समय बहुत कम है और आप बाहर जाकर गिफ्ट नहीं खरीद सकते हैं तो ईदी के तौर पर आप कैश दे सकते हैं. आप जिसे ईदी के तौर पर पैसे दे रहे हैं वो इसका इस्तेमाल अपनी पसंद की चीजों को खरीदने के लिए कर सकता है.
धार्मिक पुस्तक
बकरीद अपने करीबी लोगों को उपहार के तौर पर धार्मिक पुस्तकें गिफ्ट करने का सबसे अच्छा अवसर है. इस्लाम धर्म से जुड़ी कई पुस्तकें ऑनलाइन उपलब्ध हैं, जिनके अध्ययन से आपके प्रियजनों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आ सकता है.
View this post on Instagram
गिफ्ट बास्केट
एक व्यक्तिगत उपहार खरीदने के बजाय एक गिफ्ट बास्केट खरीदना स्मार्ट तरीका हो सकता है. गिफ्ट बास्केट में बहुत सारे उत्पाद हो सकते हैं, जिसका इस्तेमाल आपके परिवार के सदस्य या मित्र हर दिन कर सकते हैं.
View this post on Instagram
पेंटेड कैंडल्स
अगर आपने आखिरी समय तक कोई उपहार नहीं खरीदा है तो पेंटेड कैंडल्स गिफ्ट करना एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. इसे तैयार करने में ज्यादा समय नहीं लगता है. मोमबत्तियों को आप अपनी रचनात्मकता के अनुसार सुंदर तरीके से पेंट करके सजा सकते हैं और बकरीद पर उपहार के तौर पर दे सकते हैं. यह भी पढ़ें: Bakrid 2020: बकरीद कब है? किसकी याद में मनाया जाता है ईद-उल-अजहा, जानें तिथि और इस पर्व का महत्व
View this post on Instagram
DIY ईद कार्ड
बकरीद पर अपने प्रियजनों को उपहार के तौर पर आप अपने हाथों से बना डीआईवाई ईद ग्रीटिंग कार्ड दे सकते हैं. आपके हाथों से बना ग्रीटिंग कार्ड यकीनन महंगे तोहफों में सबसे अधिक व्यक्तिगत और अनमोल होगा. आप ईद मुबारक कार्ड देकर अपने प्रियजनों के लिए इस पर्व को खास बना सकते हैं.
View this post on Instagram
गौरतलब है कि बकरीद का जश्न पिछले वर्षों की तुलना में अलग होने वाला है, क्योंकि इस साल मुस्लिम समुदाय के लोग धूमधाम से और सार्वजनिक तौर पर इस उत्सव को नहीं मना पाएंगे. हालांकि आप अपने घर में रहकर अपने परिवार वालों और प्रियजनों के साथ बकरीद के पर्व को खास बना सकते हैं. इसके साथ ही इन गिफ्ट आइडियाज की मदद से आप इस त्योहार की खुशियों को दोगुनी कर सकते हैं.