Angaraki Sankashti Chaturthi 2021 Wishes: आज सावन मास के पहले मंगलवार को अंगारकी संकष्टी चतुर्थी है. मंगलवार के दिन चतुर्थी पड़ने के कारण इसे अंगारक चतुर्थी या अंगारकी संकष्टी चतुर्थी कहते हैं. यह तिथि इस साल 27 जुलाई 2021 यानी आज पड़ रही है. हर महीने दो चतुर्थी आती हैं. शुक्ल पक्ष की विनायक चतुर्थी और कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्टी चतुर्थी कहा जाता है. संकष्टी चतुर्थी का अर्थ है संकट को हरने वाली चतुर्थी. इस दिन सभी दुखों का नाश करने वाले भगवान गणेश के लिए व्रत रखा जाता है और उनकी पूजा की जाती है. अंगारकी चतुर्थी का सीधा संबंध मंगल ग्रह से है, जिसे ताकत का प्रतीक माना जाता है. अंगारकी संकष्टी चतुर्थी पर प्रथम पूजनीय भगवान गणेश की पूजा-अर्चना करने से भक्तों के सभी कष्ट दूर होते हैं और उनके जीवन में सुख-समृद्धि और शांति आती है. इसके साथ ही इस व्रत के प्रभाव से भगवान गणेश का आशीर्वाद प्राप्त होता है और भक्तों की सभी इच्छाएं पूरी होती हैं.
मंगलवार को पड़ने वाली संकष्टी चतुर्थी यानी अंगारकी संकष्टी चतुर्थी विशेष मानी जाती है. इस दिन गणेश भक्त एक-दूसरे को बधाई भी देते हैं. आप भी इस खास अवसर पर गणपति बप्पा के भक्तिमय मैसेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, कोट्स, ग्रीटिंग्स, जीआईएफ इमेजेस भेजकर अपने दोस्तों-रिश्तेदारों को अंगारकी संकष्टी चतुर्थी की बधाई दे सकते हैं.
संकष्टी चतुर्थी के दिन भगवान श्रीगणेश की विधि-विधान से पूजा करने के साथ ही व्रत कथा को भी पढ़ना या सुनना चाहिए. मान्यता है कि व्रत कथा को पढ़ने या सुनने से भगवान गणेश का आशीर्वाद प्राप्त होता है और सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.