Father's Day 2024: हमारे पिता हमारे चीयर्स लीडर, हमारे आदर्श हैं. जानें पितृत्व-दिवस के रोचक इतिहास, प्रेरक महत्व और शानदार सेलिब्रेशन के बारे में
फादर्स डे 2024 (Photo Credits: File Image)

परिवार में मां का स्थान बहुत महत्वपूर्ण है, लेकिन किसी भी संतान का अस्तित्व पिता के त्याग और समर्पण के बिना अधूरा ही होगा. वह पिता ही है, जो हमारे व्यक्तित्व को गढ़ने निखारने में अपना सब कुछ दांव पर लगा देते हैं. पिता के इसी महत्व को देखते हुए साल 1966 जून माह का तीसरा रविवार उनके नाम समर्पित किया गया है. पिता हर संतान के आधार होते हैं, जो हमारी खुशी के लिए बिना किसी शिकवा-शिकायत के दिन-रात अपने चेहरे पर मुस्कान के साथ हमारा समर्थन करते हैं. इस वर्ष जून का तीसरा रविवार 16 जून को पड़ रहा है, इसलिए इस बार 16 दिसंबर 2024 को पितृत्व दिवस मनाया जायेगा. आइये बात करते हैं, पितृत्व दिवस के इतिहास, इसके महत्व तथा इसके सेलिब्रेशन के बारे में...

अंतर्राष्ट्रीय फादर्स डे का इतिहास

साल 1909 में वाशिंगटन की युवा महिला सोनोरा स्मार्ट डोड ने पहली बार एक चर्च में फादर्स डे मनाया था. उनके पिता, विलियम जैक्सन स्मार्ट, एक गृह युद्ध के प्रत्यक्षदर्शी थे, बच्चे काफी छोटे थे, तभी उनकी पत्नी का देहांत हो गया. माँ की अनुपस्थिति में पिता जैक्सन ने अपने छहों बच्चों का पालन-पोषण बड़ी जतन के साथ किया, उन्हें पिता ही नहीं माँ का प्यार भी दिया. इस संदर्भ में सोनोरा के व्याख्यान से सभी लोग बहुत प्रभावित हुए थे. उन्होंने 1910 में देश के पहले फादर्स डे की मेजबानी की थी, लेकिन उनकी इस अवधारणा को औपचारिक मान्यता मिलने में काफी समय गुजर गये. यद्यपि साल 1924 में राष्ट्रपति केल्विन कुलिज के समर्थन एवं लोगों के बढ़ते उत्साह के बावजूद फादर्स डे को आधिकारिक रूप से स्वीकृति नहीं मिली. लंबी प्रतीक्षा के बाद साल 1966 में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति लिंडन बी जॉन्सन ने जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे के रूप में नामित करने की आधिकारिक घोषणा की, तब से निरंतर इसी दिन पितृत्व दिवस मनाया जा रहा है. यह भी पढ़ें : Father’s Day 2024 Messages: हैप्पी फादर्स डे! अपने पापा संग शेयर करें ‘पितृ दिवस’ के ये हिंदी WhatsApp Wishes, Shayaris, GIF Greetings और Photo SMS

पितृत्व दिवस का महत्व

पितृत्व दिवस हमारे जीवन में पिता की विभिन्न जिम्मेदारियों को पहचानने का दिन है. हमारे जीवन हमारे व्यक्तित्व के लिए हमारी चट्टान हैं. जिनकी उंगलियां पकड़कर हम चलना सीखते हैं, जो हमारे साथ

दौड़ते हुए साइकिल चलाना सिखाते हैं. हमारे साथ बेसबॉल, वॉलीबॉल खेलना सिखाते हैं, वे अपने खर्च रोककर हमारी जरूरतें पूरी करते हैं. हमारी चुनौतियों एवं समस्याओं को अपने कंधे पर लेते हैं. वे हमारे

लिए दुनिया के सबसे विश्वासपात्र हैं. हमारी असफलताओं में हमारा हौसला अफजाई करते हैं. वे हमारे चीयरलीडर्स के रूप में काम करते हैं. हमें फख्र है हमारे हिमालय से भी ऊंचा अपने पिता के व्यापक व्यक्तित्व पर.

ऐसे करें सेलिब्रेशन

यह वह विशेष अवसर होता है, जब हम अपने रोल मॉडेल अपने पिताजी को कुछ स्पेशल फील करवाने की कोशिश कर सकते हैं. उन्हें किसी टूरिस्ट प्लेस पर ले जा सकते हैं. उनके साथ किसी पिकनिक

अथवा आउटिंग का प्रोग्राम बना सकते हैं. उन्हें उनकी पसंद के अनुरूप कुछ विशेष उपहार दे सकते हैं, जो उनके चेहरे पर मुस्कान बिखेर दे. किसी अच्छे बड़े होटल में डिनर पर ले जा सकते हैं. उन्हें किसी मसाज पार्लर में ले जा सकते हैं. उन्हें खूबसूरत फूलों का गुलदस्ता अथवा दूर होने पर एक इमोशनल मैसेज भेज सकते हैं.